कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस समय अपनी भारत जोड़ो यात्रा को लेकर काफी चर्चा में हैं. इस बीच एक और चीज़ की चर्चा खूब है और वो है उनकी फिटनेस। अपनी पदयात्रा के दौरान 52 वर्षीय राहुल गांधी ने कड़ाके की ठंड में पैदल यात्रा कर पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. बात उनके स्वेटर ना पहनने की हो या ठंड में टीशर्ट में यात्रा करने की. उनकी फिटनेस के चर्चे ज़ोरों पर रहे. आइए जानते हैं क्या खाते हैं राहुल गांधी और क्या है उनकी फिटनेस का राज.
क्या खाना नहीं है पसंद
दरअसल इस बात का खुलासा खुद राहुल गांधी ने किया है. जब उनकी भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान पहुंची थी तो उन्होंने मीडिया संग बातचीत की थी. इस बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने खुलासा किया था कि उन्हें क्या खाना पसंद है और क्या नहीं. राहुल गांधी बताते हैं कि उन्हें कटहल और मटर खाना पसंद नहीं है. वह अपन डाइट को लेकर काफी स्ट्रिक्ट रहते हैं उन्हें हेल्दी खाना खाना बहुत पसंद है.
दिल्ली के गोलगप्पे हैं पसंदीदा
राहुल गांधी के अनुसार वह मीठा खाने से बचते हैं लेकिन आइसक्रीम उन्हें पसंद है। वह एक बार में दो बार आइसक्रीम खा सकते हैं. इसके अलावा नॉनवेज खाने में उन्हें चिकन, सी फ़ूड और मटन खाना बेहद पसंद है. उन्हें पुरानी दिल्ली की पानी पुरी भी काफी अच्छी लगती है. उन्होंने मीडिया को ये भी बताया था कि वह कार्बोहाइड्रेट खाने से बचते हैं. अगर उन्हें रोटी या चावल में से कोई एक चीज़ खानी हो तो यह रोटी खाते हैं. इसके अलावा उन्हें कॉफ़ी पीना भी काफी पसंद है.
अंतिम पड़ाव पर यात्रा
दूसरी ओर बता दें, भारत जोड़ो यात्रा इस समय अपने आखिरी पड़ाव में हैं. आज इस यात्रा का 131वां दिन है. 7 सितंबर को यह यात्रा कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और अब यह यात्रा ख़त्म होने जा रही है. जहां इसी महीने 30 जनवरी को कश्मीर में एक बड़े इवेंट के साथ इस यात्रा के समाप्त होने की उम्मीद है. इस यात्रा ने एक बार फिर देश भर के कांग्रेस नेताओं में उत्साह भर दिया है. वहीं राहुल गाँधी के साथ भी कई विपक्षी दल कदम से कदम मिलाते नज़र आए. माना जा रहा है कि ये यात्रा आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की भूमिका मजबूत कर सकती है.