2 दिनों से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का प्रदर्शन चल रहा है। अब सरकार द्वारा शिकायतों का समाधान करने का आश्वासन दिया गया है। सरकार द्वारा मिले आश्वासन के बाद अब पहलानों ने धरना समाप्त कर दिया है। इसके साथ ही जब तक इसकी जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक के लिए भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को उनके पद से हटा दिया गया है।

अनुराग ठाकुर ने की थी बैठक
केंद्र सरकार की तरफ से मिले आश्वासन के बाद धरना दे रहे पहलवानों ने अपना प्रदर्शन खत्म कर दिया है। शुक्रवार को देर रात केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहलवानों के साथ बैठक की थी। इस बैठक में बड़ा फैसला लिया गया। दरअसल भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह, निगरानी समिति की ओर से मामले की जांच किए जाने तक अपने जिम्मेदारियों के पद से हटे रहेंगे। बता दें कि ये सारा मामला भारतीय कुश्ती महासंघ और उसके अध्यक्ष के खिलाफ यौन उत्पीड़न और भ्रष्टाचार का है।
बजरंग पूनिया ने कही ये बात
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक एक कमेटी दैनिक जांच की कार्यकलाप देखेगी। वहीं दूसरी ओर बृजभूषण सिंह अपने दैनिक कार्यकलाप से अलग रखे जाएंगे और जांच में सहयोग करेंगे। बजरंग पूनिया ने बताया कि, सभी खिलाड़ियों को अनुराग ठाकुर ने आश्वासन दिया है। सरकार से मिले आश्वासन के बाद हम अपने आंदोलन को खत्म कर रहे हैं। हमें भरोसा है कि हम सभी को न्याय मिलेगा।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine