पूर्वांचल का माफिया डॉन और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी 10 दिनों की ईडी की कस्टडी रिमांड पर है. मनी लांड्रिंग मामले में ईडी मुख्तार अंसारी को कस्टडी रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है. शनिवार को कस्टडी रिमांड का आज चौथा दिन है. ईडी की अलग-अलग टीमें मुख्तार अंसारी से लगातार पूछताछ कर रही हैं. ईडी ने बाहुबली से एफसीआई से मिले 15 करोड़ किराए का हिसाब मांगा है. ईडी ने पूछा है कि सरकारी धन कहां पर खर्च किया और दोनों बेटों अब्बास अंसारी और उमर अंसारी को कितना दिया. एफसीआई से मिले 15 करोड़ में से विकास कंस्ट्रक्शन में कितना निवेश किया और अपने ससुर जमशेद रजा की कंपनी आगाज कंस्ट्रक्शन में कितने रुपए लगाए हैं. इसके अलावा इस 15 करोड़ में से विदेश में कितने रुपए खर्च किए हैं. हालांकि सूत्रों के मुताबिक इन सवालों का मुख्तार अंसारी ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया है.
इसके बाद अब जल्द ही ईडी मुख्तार के करीबियों को बुलाकर आमना सामना भी कराएगी. मनी लांड्रिंग केस में मुख्तार अंसारी का विधायक बेटा अब्बास अंसारी और साला सरजील रजा जेल में बंद है. ईडी पहले ही दोनों की कस्टडी रिमांड लेकर पूछताछ कर चुकी है. अभी ईडी उनके स्टेटमेंट को मुख्तार अंसारी के सामने रखकर मिलान करा रही है. हालांकि इन सवालों के जवाब पर मुख्तार अंसारी पहले अनजान बना रहा. उसने ईडी के अफसरों को बताया कि वह 17 साल से जेल में बंद है. इसलिए उसे कारोबार के बारे में कोई ज्यादा जानकारी नहीं है. लेकिन ईडी ने जब कंपनी का काला चिट्ठा उसके सामने रखा तो मुख्तार अंसारी परेशान हो उठा. अब मुख्तार का आमना सामना उसकी कंपनी के कर्मचारियों से भी कराया जा सकता है. इसके साथ ही कंपनी में काम करने वाले ठेकेदारों को बुलाकर भी ईडी पूछताछ करेगी.
यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी का बड़ा ऐलान- E20 फ्यूल से कम होंगे पेट्रोल के दाम, जानें क्या होगी नई कीमत
2021 में दर्ज हुआ था मनी लांड्रिंग का केस
गौरतलब है कि मार्च 2021 में मुख्तार अंसारी के खिलाफ ईडी ने मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया था. इसके बाद ईडी ने नवंबर 2021 में बांदा जेल जाकर मुख्तार अंसारी के बयान दर्ज किए थे. प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के उप क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज में ही मुख्तार अंसारी से पूछताछ हो रही है. मुख्तार अंसारी 23 दिसंबर दोपहर 2 बजे तक ईडी की कस्टडी रिमांड पर है. मुख्तार से पूछताछ के चलते ईडी कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है.