श्रद्धा वॉलकर मर्डर केस (Shraddha Murder) को सुलझाते सुलझाते पुलिस खुद की उलझ गई है. दिल्ली पुलिस के पास अभी तक ऐसा कोई ठोस सबूत नहीं है, जिससे सिद्ध हो जाए कि आफताब पूनावाला (Aftab Poonawalla) ने ही श्रद्धा की हत्या की है. पॉलीग्राफ टेस्ट और नार्को टेस्ट में शातिर आरोपी ने पुलिस को गुमराह कर दिया है. इस बीच श्रद्धा की हत्या करने को लेकर आफताब ने पुलिस को खुली चुनौती दी है.
शातिर आरोपी आफताब पूनावाला ने महरौली पुलिस को खुली चुनौती दी है. उसने कहा कि श्रद्धा को मैंने मारा है, दम है तो शरीर के टुकड़े और औजार बरामद करके दिखाओ. आफताब ने इस चुनौती को बार-बार दोहराया है. आखिर आरोपी की ओर से पुलिस को ये चुनौती क्यों दी जा रही है? इस पर पुलिस की जांच पर बड़ा सवाल उठ रहा है. आरोपी के इस बयान से ऐसा लग रहा है कि इस केस में पुलिस अबतक किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है. हालांकि, इसे लेकर पुलिस ने कोई बयान नहीं दिया है.
आपको बता दें कि श्रद्धा की हत्या करने के बाद आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए प्लान बना लिया है. इसके लिए उसने कई बार इंटरनेट पर विश्व के सबसे महंगे मुकदमे को लाइव देखा और पढ़ा था, जिससे वह कानूनी दांव पेंच पूरी तरह से समझ लिया. ये केस हॉलीवुड के एक्टर जॉनी डेप और उनकी पत्नी एम्बर हर्ड के बीच का है. पुलिस आरोपी की इंटरनेट सर्च हिस्ट्री से इसका खुलासा किया. हालांकि, इस केस की मदद से आरोपी पुलिस को चकमा देने में सफल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: योगी सरकार के कई मंत्री आज जाएंगे विदेश, यूरोपीय देशों पर सबसे ज्यादा फोकस
गौरतलब है कि आफताब ने बड़ी चालाकी से अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की बेरहमी से हत्या कर दी थी. इसके बाद आरोपी ने उसके शरीर के 35 टुकड़े करके जंगलों में फेंक दिया था. इस मामले की जांच में दिल्ली और मुंबई की पुलिस जुटी हुई है, फिर भी अभी तक पुलिस इस केस का खुलासा नहीं कर पाई है.