दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को जेल में मिल रही सुविधाओं को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मची हुई है। इसी बीच बुधवार को एक सीसीटीवी वीडियो जारी किया हुआ था जिसमें जैन स्वादिष्ट भोजन का सेवन करते हुए दिखाई दे रहे थे। इसी मामले को लेकर दिल्ली कोर्ट ने सत्येंद्र जैन के खान-पान और डाइट में बदलाव किए जाने पर तिहाड़ के अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। इस मामले को लेकर यह रिपोर्ट हाई कोर्ट को दोपहर 2 बजे से पहले पहुंचाई जाएगी। बता दें कि CCTV फुटेज के लीक होने के मामले को लेकर सत्येंद्र जैन पहले ही हाई कोर्ट के दरवजे खटखटा चुके है।
सुविधाओं को लेकर अनुराग ठाकुर ने उठाए सवाल
बता दें कि जारी किए गए इस वीडियो में सत्येंद्र जैन फल और खाना खाते नजर आ रहे है। इस मामले को लेकर बीजेपी ने ट्वीटर पर लिखा था कि अदालत में गलत जानकारी दी जा रही है कि सत्येंद्र जैन को जेल में फल नहीं दिया जा रहा है। साथ ही केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस मामले को लेकर कहा कि कोर्ट में आकर खाने की तकलीफ की बात करते हैं लेकिन जैन को खाने की ऐसी प्लेट मिल रही है, जैसी फाइव स्टार होटल में भी न मिले।
इसके अलावा दिल्ली भाजपा के बड़े नेता हरीश खुराना ने कहा कि जेल में मिल रही सुविधा को देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे सत्येंद्र जैन किसी रिजॉर्ट में हैं।
यह भी पढ़ें: सद्दाम हुसैन की तरह भेष बनाकर देशभर में घूम रहे हैं राहुल गांधी, सरमा ने लगाया बड़ा आरोप
मसाज का वीडियो भी हुआ था वायरल
इससे पहले भी सत्येंद्र जैन का जेल में मसाज दिए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उस वीडियो के जारी होने पर भी बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर सवाल उठाए थे। इसे लेकर आप की तरफ से कहा गया था कि सत्येंद्र जैन को कोरोना काल में आक्सीजन की कमी होने के कारण डाक्टर ने एक्यूप्रेशर थैरेपी दिए जाने की सलाह दी थी। इसी थैरेपी के मद्देनजर उन्हें मसाज दी जा रही है।