गोरखपुर के सांसद और भोजपुरी स्टार रवि किशन पर मजदूरों का पैसा हड़पने का आरोप लगा है। सांसद रवि किशन के खिलाफ मजदूरों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत करते हुए मदद मांगी है। शिकायत में मजदूरों ने कहा है कि भाजपा सांसद ने अपने गोरखपुर वाले घर में गृह प्रवेश के दौरान काम करवाया लेकिन मजदूरी नहीं दी गयी। जनता दरबार में मजदूरों ने सीएम योगी के सामने प्रार्थना पत्र देते हुए अपनी शिकायत की। वहीं सांसद ने आरोपों को राजनीति से प्रेरितबताते हुए कहा कि किसी को बकाया है तो उनके सामने आकर तो मांगता।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को जनता दरबार में थे। गोरखपुर में आयोजित जनता दरबार में मजदूरों ने सांसद रवि किशन के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया। प्रार्थना पत्र में मजदूरों ने बताया कि भाजपा सांसद रवि किशन ने अपने गोरखपुर वाले घर के गृह प्रवेश में उनसे काम कराया है। उस काम की मजदूरी अभी तक नहीं दी गई। अगर हमें पैसे नहीं मिले तो हम मजबूरन आत्मदाह कर लेंगे। मजदूरों की शिकायत पर सीएम योगी ने जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। मजदूरों का
आरोप है कि बकाया पैसा मांगने पर रवि किशन अपने सहयोगियों से पैसा लेने को कहते हैं। जबकि उनके सहयोगी कहते हैं कि पैसा दिया जा चुका है। जोर देने पर धमकी देते हुए सांसद के सहयोगी कहते हैं तुम लोगों को मारकर बंद करा देंगे। वहीं रवि किशन का कहना है कि अगर किसी का पैसा बकाया है तो वो मुझसे बात करे और अपना पैसा ले।
दरअसल सांसद रवि किशन ने गोरखपुर में नौकायान के पास नया घर बनवाया है। यहां 11 जून को गृह प्रवेश भी हो चुका है। इसमें मनोज निषाद, सुधीर जायसवाल, संदीप कुमार, विवेक पासवान, धीरज, गोलू पासवान, निखिल पासवान सहित 15 से 20 मजदूरों ने काम किया था। अब इन मजदूरों का कहना है कि उनकी मजदूरी पूरी नहीं दी गयी है। इसी की शिकायत लेकर ये सभी गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन में पहुंचे थे। मजदूरों की मांग पर मुख्यमंत्री ने भी उनको निराश नहीं किया और जांच की बात कही।
समर्थन देने के बाद भी उद्धव ठाकरे का नाम मुर्मू की लिस्ट से बाहर, नहीं आया आमंत्रण
भाजपा सांसद 2019 में पहली बार इस सीट से सांसद चुने गए हैं। इससके पहले वह 2017 में भाजपा में आए थे। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार कहे जाने वाले रवि किशन पहले भी अपने कई बयानों व हरकतों से चर्चा में रहे हैं। भाजपा से पहले वह कांग्रेस में थे। तब उन्होंने 2014 में जौनपुर सीट से हुए लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाई थी लेकिन वो हार गये थे।