हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया है..दरअसल कुल्लू जिले के सैंज के शैंशर में एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई..इस दर्दनाक सड़क हादसे में एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत की सूचना है.. बस में उस वक्त करीब 35 से 40 सवारी थी..जानकारी के अनुसार..हादसा सोमवार की सुबह करीब 8:45 बजे हुआ.
जहां पर हादसा हुआ है वह बेहद दुर्गम इलाका है..हदसे वाली जगह राहत और बचाव कार्य जारी है..6 लोगों के शव व 3 घायलों को निकाल लिया गया है..प्रशासन के मुताबिक बस के निचे काफी लोगों के दबे होने की संभावना है..
बस जांगला गांव से करीब 200 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरी है.. हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए हैं..जिलाधिकारी के मुताबिक जब तक राहत बचाव कार्य पूरा नहीं हो जाता तब कर मृतकों की संख्या को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता..
फ्लोर टेस्ट से पहले एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने की बड़ी भविष्यवाणी
फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है..घटना की सूचना मिलते ही पुलिसे ने मौके पर पहुंचकर आसपास के लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू कर दिया है..सूचना के मुताबिक कुछ स्कूली बच्चे भी हादसे की शिकार हो गए है..
हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है उनमें एक छात्रा भी शामिल है..घायलों में घायलों में बस के चालक और परिचालक के अलावा एक यात्री शामिल है..फिलहाल हादसे को लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है..