3 जून को कानपुर में हुई हिंसा में हर दिन के साथ नए खुलासे हो रहे हैं, एक के बाद एक साजिश का पर्दाफाश हो रहा, कानपुर हिंसा के मामले को लेकर लगातार सामने आ रहे वीडियो और सीसीटीवी फुटेज हिंसा के दौरान हुए उपद्रव को बयां करती है। वहीं हिंसा का नया सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि प्री प्लान्ड तरीके से हमला किया गया है।

सामने आयी वीडियों में हमलावर गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ करते हुए दिख रहे हैं साथ ही दुकानों से सामान भी लूटते दिखाई पड़ रहे हैं। दंगाइयों ने बाइक को पूरी तरह तोड़ डाला साथ ही दुकान से कोल्डड्रिंक के गत्ते लूट लिए।
इसके बाद दंगाइयों ने कूलर का सामान भी लूटा। दंगाइयों की मंशा पथराव, बमबाजी कर लोगों को घायल करने की ही नहीं थी बल्कि वह दुकानों और सामान को भी नुकसान पहुंचाना चाहते थे।
टॉयलेट में लगवाई शिवलिंग वाली टाइल्स, फिर जो हुआ जानकर होंगे हैरान
सामने आयी इस वीडियो में ये भी स्पष्ट हुआ कि दंगाइयों ने किशोरों को ढाल बनाकर इस्तेमाल किया। उपद्रव में सबसे आगे किशोर नजर आ रहे हैं जिनमें अधिकतर ने अपने मुंह पर कपड़ा बांध रखा है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine