उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) जमकर अपराधियों और माफियों की अवैध संपति पर जमकर बुलडोजर चलवा रहे है. बता दें की दिन गुरुवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ Meerut में बड़ी कार्रवाई हुई है. फरार कुख्यात ढाई लाख के इनामी बदन सिंह बद्दो के करीबी अजय सहगल Ajay Sahgal की अवैध दुकानों को तोड़ा गया. इसके अलावा बुलडोजर से गैंगस्टर बद्दो की अवैध कोठी और पार्क को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया.
गैंगस्टर बद्दो की कोठी ध्वस्त
आपको बता दे कि, ईनामी बदन सिंह बद्दो कई मामलों में फरार चल रहा है. गुरुवार को कमिश्नर कोर्ट के आदेश पर यह बड़ी कार्रवाई की गई. कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस अमला मौके पर मौजूद रहा. इस दौरान किसी प्रकार के हंगामे और विरोध की कोई खबर सामने नहीं आई.
बुधवार को बॉक्सी पार्क में चला बुलडोजर
दूसरी ओर, बुधवार को Meerut में आवास विकास और प्रशासन के अधिकारी बुलडोजर लेकर बॉक्सी पार्क रेस्टोरेंट और केसर स्वीट्स का ध्वस्तीकरण करने पहुंचे तो व्यापारियों ने विरोध करते हुए हंगामा कर दिया. व्यापारियों ने समय मांगा तो सामान हटाने के लिए एक सप्ताह की मोहलत दे दी गई है. ACM द्वितीय सत्यप्रकाश सिंह SatyaPrakash और CO सिविल लाइन देवेश सिंह साथ पहुंचे. आवास विकास के अधिकारियों ने कहा विधान परिषद की अंकुश समिति को कार्रवाई रिपोर्ट भेजी जानी है. जिसके बाद यह कार्रवाई की जा रही है.
जागृति विहार में चला बुलडोजर
आवास विकास ने जागृति विहार एक्सटेंशन में बिना मानचित्र पास कराए बनाए जा रहे पिलर और दीवार को ध्वस्त कर दिया. चेतावनी देकर जल्द नक्शा पास कराने के लिए कहा गया है. इस निर्माण की शिकायत भी विधान परिषद समिति के समक्ष की गई है. आपको बता दे कि प्रदेश में दूसरी बार सीएम योगी की सरकार बनने के बाद अवैध निर्माणों और माफिया के अवैध निर्माणों पर जमकर बुलडोजर गरज रहा है.