पाकिस्तान की सियासत हर रोज नई करवट लेती दिखाई दे रही है। पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन होने के आसार नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आज रात 9:30 बजे कैबिनेट की विशेष बैठक बुलाई है। लेकिन इसके साथ ही पाकिस्तान में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की चर्चा हो रही है। ये चर्चा किसी और ने नहीं बल्कि नवाज शरीफ की बेटी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग की नेता मरियम नवाज की। उन्होंने इमरान खान पर निशाना साधते हुए कहा कि मैंने पहली बार किसी को सत्ता के लिए इस तरह से रोते हुए देखा है। इमरान खान सत्ता के लिए रो रहे हैं। लेकिन भारत के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को लेकर मरियम नवाज ने कुछ ऐसा कहा है जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। मरियम ने कहा कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार महज एक वोट से गिर गई थी। लेकिन किसी ने भी संविधान, लोकतंत्र और नैतिकता के साथ खिलवाड़ नहीं किया।
बता दें कि साल 1996 में देश के 11वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी। लेकिन उनकी सरकार संसद में बहुमत पाने से मात्र एक वोट से पीछे रह गई। इस कारण अटल जी को मात्र 13 दिन में ही प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। पीएम पद से इस्तीफा देने से पहले संसद में अटल बिहारी वाजपेयी ने भाषण दिया था। जिसमें उन्होने कहा था कि आप सारा देश चलाना चाहते हैं, बड़ी अच्छी बात है। हमारी शुभकामनाएं आपके साथ है। हम अपने देश की सेवा के कार्य में जुटे रहेंगे। हम संख्या बल के सामने सर झुकाते हैं। आपको विश्वास दिलाते हैं कि जो कार्य अपने हाथ में लिया है वो जब तक पूरा नहीं कर लेंगे। तब तक विश्राम से नहीं बैठेंगे। अध्यक्ष महोदय मैं अपना त्यागपत्र राष्ट्रपति महोदय को देने जा रहा हूं।
पाकिस्तान में अटल बिहारी वाजपेयी के भाषण का ये वीडियो खूब वायरल भी हो रहा है। कई यूजरों के द्वारा इसे सोशल मीडिया पर शेयर भी किया जा रहा है। एक ट्विटर यूजर ने तो इमरान को वाजपेयी जी से सीखने की सलाह भी दे देते हुए कहा कि अगर इमरान खान भारत को अपना आदर्श मानते हैं तो उन्हें भारतीय राजनेताओं से सीखना चाहिए।