मीरजापुर की गरीब जनता को बेटियों की शादी के लिए अब फिजूलखर्ची नहीं करनी पड़ेगी। अब वे धूमधाम से बेटियों की शादी कर सकेंगे। शादी विवाह समारोह में बहुत सारे पैसे की फिजूलखर्ची होती है। सबसे महंगा तो लॉज का किराया होता है। नगर पालिका की ओर से सिटी क्लब मैदान पर आधुनिक प्रेक्षागृह का निर्माण कराया गया है। अब गरीब पिता को अधिक पैसा खर्च कर लॉज बुक करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। प्रेक्षागृह में वे सारी सुविधाएं होंगी, जो लाख रुपये खर्च करने के बाद प्राइवेट लॉज में मिलती है।
बेटी के हाथ पीले करना हर माता-पिता का सपना होता है। बेटी की शादी की चिंता उन्हें बेटी के पैदा होते ही सताने लगती है। खासकर जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं, वे एक-एक पैसा जोड़ते हैं ताकि बेटी की शादी में कोई परेशानी न आए। ऐसे ही लोगों की जिम्मेदारियों को सरकार बांट रही है। हर पिता चाहता है कि उसकी बेटी की शादी धूमधाम से हो और कोई कमी न रह जाए। इसी कारण आर्थिक रूप से कमजोर होने के बाद भी गरीब पिता को शहर के बीच बने लॉज बुक करने के लिए 50 हजार से लेकर दो लाख से अधिक रुपये खर्च करना पड़ता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। गरीब पिता अपनी बेटी की शादी करने में कर्जदार न बने, इसके लिए नगर पालिका की ओर से अवस्थापना निधि के अंतर्गत 1.89 करोड़ की लागत से सिविल लाइन स्थित सिटी क्लब मैदान पर आधुनिक प्रेक्षागृह का निर्माण कराया गया है। हालांकि अभी प्रेक्षागृह का किराया तय नहीं किया गया है, लेकिन इसका किराया प्राइवेट लॉज से कम होगा। प्रेक्षागृह बनने से शादी विवाद समारोह के साथ ही विभागीय मीटिंग व कांफ्रेंसिंग भी की जा सकेगी। आधुनिक सुविधाओं से युक्त प्रेक्षागृह पूरी तरह से वातानुकूलित है। चार सौ लोगों की क्षमता वाले प्रेक्षागृह में कांफ्रेंस हाल, मीटिंग हाल, स्टेज, दो हाल, आठ कमरा व शौचालय बने हैं।
जनता को जस्टिस चाहिए, जेसीबी नहीं : अखिलेश यादव
नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मनोज जायसवाल बताया कि चैत्र नवरात्र में प्रेक्षागृह का उद्घाटन कर जनता को सौंपा जाएगा। नवरात्र बाद लग्न भी शुरू हो रहा है। आधुनिक प्रेक्षागृह से गरीब परिवार को लाभ मिलेगा ही, फिजूल खर्ची भी रुकेगी।