नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुए नरसंहार को लेकर बीजेपी ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और सत्तारूढ़ टीएमसी (TMC) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि इस मामले में जिसकी बर्बरता हुई उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है. संबित पात्रा ने कहा, ‘बीते एक हफ्ते में 26 राजनीतिक हत्याएं बंगाल में हुई हैं. ममता बनर्जी को इन्हें रोकना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बीरभूम में जहां निर्मम हत्याएं हुई हैं, वहां की महिलाएं कह रही थीं, कि घटना के बाद पुलिस नदारद थी. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि प्रशासन को निर्देश मिला था कि पुलिस को वहां पहुंचने नहीं देना है. इसीलिए वहां एंबुलेंस तक नहीं पहुंचने दी गई.’
बीरभूम हिंसा में बर्बरता की पराकाष्ठा: पात्रा
इस घटना पर पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट जो मीडिया ने प्रकाशित की हैं, वो बताती है कि इन महिलाओं और बच्चों को जलाने से पहले बरबरता पूर्वक मारा-पीटा गया था. बंगाल में बदले की ये जो राजनीति हो रही है, इसके कई पन्ने हैं. ममता बनर्जी के कार्यकर्ताओं ने आज तक बीजेपी (BJP) के करीब 200 कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतारा है.
CM योगी के शपथ ग्रहण में लगेगा फिल्मी सितारों का जमावड़ा, इन हस्तियों को भेजा गया निमंत्रण
‘नरसंहार ने हाई कोर्ट समेत पूरे देश को झकझोर दिया’
बीजेपी नेता पात्रा ने कहा, ‘बंगाल के बीरभूम में जो हत्याएं हुई हैं, उसने पूरे हिंदुस्तान को झकझोर दिया है. बंगाल में जिस तरह से 6 महिलाओं और 2 बच्चों को जिंदा दिया गया, ये पूरे हिंदुस्तान के लिए चिंता का विषय है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस विषय को लेकर कल चिंता जाहिर की है. यहां तक कि कोलकाता हाई कोर्ट ने भी इस मामले पर स्वत: संज्ञान लिया था और आज ममता बनर्जी वहां पर खानापूर्ति करने गई हैं. जबकि आज पूरा देश इस पर चिंतित है.’