BJP नेता ने किया ‘कश्मीर फाइल्स’ की फ्री स्क्रीनिंग का ऐलान, भड़के डायरेक्टर ने दे डाली वार्निंग

कश्मीर से कश्मीरी पंडितों के नरसंहार और पलायन पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस कर रही है। फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है, जो कश्‍मीरों पंडितों के साथ साल 1990 में कश्मीर विद्रोह के दौरान उनके नरसंहार और पलायन की कड़वी सच्चाई को बयां करती है। पूरे देश में इस वक्त फिल्म सुर्खियों में हैं। कई राज्यों में इसे टैक्स फ्री भी कर दिया है। वहीं अब फिल्म को फ्री में दिखाने वाले बीजेपी नेता को विवेक रंजन अग्निहोत्री ने चेतावनी दी है।

फिल्म ने एक हफ्ते में कमाए 100 करोड़ दरअसल, 11 मार्च को रिलीज हुई डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। मूवी ने सिर्फ एक हफ्ते में 100 करोड़ रुपए का बड़ा आंकड़ा पार कर किया है। फिल्म के सोमवार तक कुल 175 करोड़ रुपए के कलेक्शन की उम्मीद जताई जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिल्म की तारीफ की है। इसके अलावा मूवी को यूपी, गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश, गोवा और कर्नाटक समेत कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है।

रेवाड़ी में BJP नेता ने किया फ्री स्क्रीनिंग का ऐलान वहीं पीएम मोदी के फिल्म के समर्थन के बाद कई बीजेपी नेताओं की तरफ से लोगों को इसे देखने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस बीच हरियाणा के रेवाड़ी में एक स्थानीय बीजेपी नेता ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ की फ्री स्क्रीनिंग का ऐलान कर दिया। जो फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। उन्होंने फ्री स्क्रीनिंग की निंदा करते हुए बीजेपी नेता को चेतावनी देते हुए इसे ‘अपराध’ बताया है।

बीजेपी नेता केशव चौधरी ने जारी किया पोस्टर जानकारी के मुताबिक रेवाड़ी के बीजेपी नेता केशव चौधरी ने एक पोस्टर जारी करते हुए ऐलान किया था कि एलईडी बड़ी स्क्रीन पर डिजिटल साउंड के साथ मूवी फ्री दिखाई जाएगी। इसके लिए उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में आने का अनुरोध किया। इस पोस्टर को ट्वीट करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से इसकी शिकायत की।

फिल्म मेकर ने दी चेतावनी! फिल्म मेकर नेअपने ट्वीट में लिखा, “चेतावनी, द कश्मीर फाइल्स को खुले में इस तरह दिखाना एक अपराध है। वही सीएम खट्टर को टैग करते हुए उन्होंने लिखा कि मैं आपसे इसे रोकने का अनुरोध करता हूं। राजनीतिक नेताओं को रचनात्मक व्यवसाय और सच्चे राष्ट्रवाद का सम्मान करना चाहिए और समाज सेवा का मतलब कानूनी और शांतिपूर्ण तरीके से टिकट खरीदना है।”

‘The Kashmir Files’ देख लौट रहे BJP सांसद जगन्नाथ सरकार पर बम से हमला, बाल-बाल बची जान

हरियाणा बीजेपी प्रदेश प्रभारी ने दिया जवाब इसके बाद हरियाणा में बीजेपी के प्रदेश प्रभारी अरुण यादव ने विवेक अग्निहोत्री को जानकारी देते हुए लिखा कि, ‘विवेक जी इनसे बात हो गई है और इनको समझा दिया गया है कि इस तरीके का कार्य ना करें अगर फिल्म दिखानी भी हो तो पिक्चर हॉल में जाकर दिखाएं। जिसके रिप्लाई में उन्होंने उनको धन्यवाद किया।