जम्मू-कश्मीर दौरे पर गए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक तरफ जहां आतंकियों को लगातार चुनौतियां देते नजर आ रहे हैं। वहीँ इन आतंकियों ने अपने दुस्साहस का परिचय दिया है। दरअसल, आतंकियों ने बांडीपोरा जिले के सुंबल पुल इलाके में मंगलवार को आतंकियों ने ग्रेनेड फेंक कर हमला कर दिया। इस हमले में एक महिला समेत पांच नागरिक घायल हो गए। सुरक्षाबलों ने आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
आतंकियों ने सुरक्षाबलों को बनाया निशाना
मंगलवार को आतंकियों ने सुंबल पुल इलाके में गश्त लगा रहे सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड फेंका। आतंकियों द्वारा फेंका गया ग्रेनेड निशाने से चूक गया और सड़क किनारे फट गया। इस दौरान वहां से गुजर रही एक महिला समेत पांच नागरिक घायल हो गए है। सभी घायलों को तुरन्त उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उनका उपचार जारी है। फिलहाल सुरक्षाबलों ने आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें: लखीमपुर हिंसा मामले को लेकर सख्त हुआ सुप्रीम कोर्ट, योगी सरकार को दिया बड़ा आदेश
पुलिस ने बताया कि हमले में जो लोग घायल हुए हैं, उनके नाम- मोहम्मद अल्ताफ, फैसल फैयाज, मुश्ताक, तस्लीमा बानो, अब हमीद और फैयाज अहमद हैं। आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस समय जम्मू कश्मीर के दौरे पर हैं। ऐसे में इस आतंकी हमले ने सुरक्षाबलों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। इससे पहले मंगलवार सुबह गृह मंत्री अमित शाह ने पुलवावा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजली दी। अमित शाह सोमवार शाम को ही पुलवामा के सीआरपीएफ कैंप पहुंचे थे और यहीं पर जवानों के साथ खाना खाया।