प्रधानमंत्री ने कार्टूनिस्ट आर.के. लक्ष्मण को किया याद

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को महान कार्टूनिस्ट आर.के. लक्ष्मण को उनकी 100वीं जयंती पर याद किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “बहुमुखी प्रतिभा के धनी आरके लक्ष्मण को उनकी 100वीं जयंती पर नमन। उन्होंने अपने कार्टूनों के माध्यम से उस समय की सामाजिक-राजनीतिक वास्तविकताओं को खूबसूरती से व्यक्त किया।”

प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही दिसंबर 2018 में कार्टूनिस्ट आर.के.लक्ष्मण पर आधारित कॉफी टेबल बुक “टाइमलेस लक्ष्मण” के विमोचन कार्यक्रम का अपना भाषण भी साझा किया।

प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कहा था कि इस कालातीत यात्रा का हिस्सा बन कर उन्हें खुशी हुई है। यह पुस्तक लक्ष्मण की रचनाओं के संसार को समझने में मदद करेगी। उन्होंने कहा कि लक्ष्मण के कार्यों का अध्ययन सम-सामयिक समाजशास्त्र और सामाजिक परिवेश को समझने का बेहतर तरीका है।

नौसेना अफसर का दावा- 1965 में ही बन गया था पाकिस्तान को दो टुकड़े करने का प्ला्न..

उन्होंने कहा कि यह पुस्तक लक्ष्मण या उनकी स्मृति मात्र के लिए नहीं है, बल्कि उन करोड़ों लोगों के लिए है, जिनके मन-मस्तिष्क में किसी न किसी रूप में लक्ष्मण विद्यमान हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि लक्ष्मण का सामान्य-जन समयातीत और अखिल भारतीय रहा है। सभी भारतीय और लोगों की सभी पीढ़ियां उनमें दृष्टिगत होती हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...