आवास आवंटन को लेकर मायावती ने दी नसीहत, कहा- बसपा के पदचिह्नों पर चल रही बीजेपी

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि बसपा के पद चिह्नों पर चलकर बीजेपी यूपी में गरीबों के लिए आवास आवंटन का कार्य चुनावी स्वार्थ की पूर्ति के लिए जल्दबाजी में आधा अधूरा न करे।

मायावती ने कहा- योजनाओं के पूरा होने पर होना चाहिए उद्घाटन

बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा योजनाओं के पूरा होने पर ही इनका सही उद्घाटन और आवंटन हो तो बेहतर है। जिससे उसका सही लाभ लोगों को मिल सके। वैसे चुनाव के नजदीक आने पर यहां ज्यादातर योजनाओं के शिलान्यास व आधी अधूरी योजनाओं का उद्घाटन करने की जो गलत प्रवृत्ति रही है। उससे उनके पूरा ना होने पर जनहित व जनकल्याण दोनों बुरी तरह से प्रभावित होता है।

यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी के शपथ ग्रहण पर छाए संशय के बादल, राज्यपाल ने सुनाया बड़ा आदेश

उन्होंने कहा कि जनहित व जनकल्याण की विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं अन्य आर्थिक लाभ घर की महिलाओं के नाम की सीधे उनके बैंक खाते में आवंटित करने की परंपरा बसपा के शासनकाल में ही बड़े पैमाने पर शुरू की गई थी। इसे राजनीति की स्वार्थ के तहत चाहकर भी भुलाना मुश्किल है।