ममता बनर्जी के शपथ ग्रहण पर छाए संशय के बादल, राज्यपाल ने सुनाया बड़ा आदेश

पश्चिम बंगाल विधानसभा की भवानीपुर सीट से जीत दर्ज करने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के 7 अक्टूबर को विधानसभा सदस्य की शपथ को लेकर अभी संशय बरकरार है। जानकारी के मुताबिक राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने उन्हें अभी इंतजार करने को कहा है।

ममता को सात अक्टूबर को लेनी है शपथ

दरअसल, राज्य में ममता सरकार और राजभवन में बना असहमति का गतिरोध बना हुआ है। विधानसभा चुनाव के बाद राज्यपाल धनखड़ ने कुछ ही लोगों को विधानसभा की शपथ दिलाई थी। इसके बाद विधानसभा और प्रोटेम स्पीकर ने अन्य विधायकों को शपथ दिलाई थी। इसी बीच राजभवन ने विधानसभा के सचिवालय को पत्र लिख शपथ दिलाने का अधिकार वापस ले लिया है। राज्य के तीन नवनिर्वाचित विधानसभा सदस्यों को शपथ लेना है। इसके लिए संसदीय मामलों के मंत्री ने राज्यपाल को पत्र लिखकर 7 अक्टूबर को शपथ दिलाने का आग्रह किया है।

ममता बनर्जी के विधायक के तौर पर राजभवन में आगामी सात अक्टूबर को शपथ लेने की बात थी। लेकिन इस पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं। इसकी वजह है कि राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने फिलहाल उन्हें इंतजार करने को कहा है।

राजभवन से जानकारी मिली है कि राज्य सरकार की ओर से शपथ ग्रहण कार्यक्रम में राज्यपाल को आमंत्रित किया गया है लेकिन उन्होंने फिलहाल ममता बनर्जी को अभी इंतजार करने को कहा है। राज्यपाल ने कहा है कि फिलहाल वह आधिकारिक राजपत्र का इंतजार कर रहे हैं और जब तक वह नहीं आता है तब तक शपथ ग्रहण ठीक नहीं। राज्यपाल ने कहा कि वह आधिकारिक राजपत्र तक इंतजार करेंगे और उसके बाद ये कार्यक्रम होगा।

यह भी पढ़ें: पंजाब चुनाव को लेकर आप ने बनाई तगड़ी रणनीति, कार्यकर्ताओं को सौंपी नई जिम्मेदारियां

राज्यपाल जगदीप धनखड़ के इस कदम के बाद राजभवन और तृणमूल कांग्रेस सरकार के बीच एक ताजा गतिरोध पैदा होने का अंदेशा जाहिर किया गया है।