किसानों के प्रदर्शन को लेकर बार्डर पर पुलिस की कड़ी चौकसी, रोके गये प्रदर्शन करने आ रहे किसान

लखनऊ। भारत बंद के आवाहन को लेकर किसान यूनियन के विभिन्न संगठनों का प्रदर्शन राजधानी में शुरू हो गया है। किसान यूनियन के विभिन्न सगठनों के तत्वाधान में सैकड़ो किसानों ने तहसील मोड़ सीतापुर हाइवे से लेकर हनुमान मंदिर तक किया प्रदर्शन ।प्रदर्शन के मद्देनजर बीकेटी में पीएससी बल के साथ स्थानीय पुलिस व आई जी लक्ष्मी सिंह मौजूद रही । प्रदर्शन कर रहे सैकड़ो किसानों को हनुमान मंदिर के पास सीतापुर हाइवे पर रोका गया ।
देशभर में किसानों का आंदोलन को लेकर पुलिस भारी संख्या में सीमाओं पर मुस्तैद रही। लखनऊ में भी किसान के आंदोलन करने को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली थीं। लखनऊ कमिश्नरेट का घेराव करने की चेतावनी को देकर पूरी राजधानी में पुलिस बल तैनात किया गया। राजेश चौहान के नेतृत्व में इस आंदोलन को किये जाने की खबरें आईं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine