केंद्रीय सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे ने महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ उद्धव सरकार को एक बार फिर आड़े हाथों लिया है। बीते दिनों उद्धव ठाकरे के खिलाफ विवादित बयान देने की वजह से गिरफ्तार किये गए केंद्रीय मंत्री राणे ने इस बार उद्धव सरकार को हिंदू विरोधी बताया है। उन्होंने कहा है कि कोरोना के नाम पर महाराष्ट्र सरकार राज्य में हिन्दुओं के त्योहारों पर पाबंदी लगा रही है। यह सरकार गैर हिन्दुओं के त्योहारों पर किसी भी तरह की पाबंदी नहीं लगाती है।
उद्धव सरकार पर जमकर बरसे केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय मंत्री राणे ने शुक्रवार को मुंबई के जुहू स्थित अपने निवास पर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापना के बाद पत्रकारों से कहा कि कोरोना वायरस देश में हर जगह है, लेकिन किसी भी राज्य में महाराष्ट्र जैसी पाबंदी नहीं है। महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना के नाम पर लोगों को डराना जारी रखा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कोरोना के नाम पर राज्य सरकार सिर्फ हिन्दुओं पर अन्याय कर रही है। राज्य की जनता इसे ठीक ढंग से समझ रही है और समय आने पर इसका जवाब देगी।
विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष प्रवीण दरेकर ने कहा कि उद्धव सरकार के इशारे पर पुलिस गणेश भक्तों के साथ अपराधी जैसा व्यवहार कर रही है। शिवसेना इससे पहले हमेशा हिंदू त्योहारों को लेकर सकारात्मक रहती थी, लेकिन गलत लोगों के साथ मिलकर सत्ता हासिल करने के बाद शिवसेना अपना मुख्य एजेंडा भूल गई है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को इस संबंध में विचार करना चाहिए।
यह भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा: अदालत ने उठाया बड़ा कदम, उमर खालिद सहित 18 आरोपियों को लगा तगड़ा झटका
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता संदीप देशपांडे ने कहा कि गणेशोत्सव हिन्दू समाज का महत्वपूर्ण त्योहार है, लेकिन उद्धव सरकार ने तरह-तरह की पाबंदियां लगा रखी हैं। इससे हिंदूसमाज को अपना महत्वपूर्ण त्योहार मनाने में दिक्कत आ रही है।