कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर केन्द्र की बीजेपी सरकार पर देश को बेचने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की बीजेपी सरकार देश की संपदा को बेचना चाहती है।

दिग्विजय सिंह ने कहा- सामाजिक सौहाद्र बिगाड़ रही बीजेपी
दरअसल, दिग्विजय सिंह मंगलवार को इंदौर-भोपाल बायपास रोड स्थित रिसोर्ट पहुंचे थे, जहां पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय के नेतृत्व में सेवादल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नरेंद्र खंगराले एवं साथियों ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार ने बांध, रेलवे लाइन, ट्रेन, एयरपोर्ट जैसे जो भी पब्लिक सर्विस के प्रोजेक्ट बनाए हैं, उसे अब बीजेपी की सरकार बेचने का कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि देश में दलित और महिला उत्पीड़न, गैस व पेट्रोल के बढ़ते दाम, बेरोजगारी को लेकर आंदोलन हो रहे हैं। कृषि कानूनों को लेकर किसान पूरे देश में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने तय किया है कि महंगाई, बेरोजगारी और राष्ट्र संपदा के मुददे पर पूरे देश में प्रदर्शन करेगी।
यह भी पढ़ें: मुकुल रॉय ने किया बड़ा दावा, बीजेपी को लग सकता है तगड़ा झटका
दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि पीएम कहते हैं कि 70 साल में देश में कुछ नहीं हुआ। अगर कुछ नहीं हुआ तो आप बेच क्यों रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि देश में भारतीय जनता पार्टी सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ रही है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि बीजेपी की केंद्र सरकार द्वारा आसमान छूती महंगाई का डटकर विरोध करें। इस अवसर पर प्रमुख कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					