सुरक्षाबलों ने आतंकियों के ठिकाने को किया तबाह, बरामद किया हथियारों का जखीरा

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले की मनकोट तहसील के संगद गांव के जंगलों में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकियों के ठिकाने का भंडाफोड़ कर भारी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद बरामद किया है।

आतंकियों को लगी बड़ी चोट

सोमवार सुबह बीएसएफ ने जिले की मनकोट तहसील में संदिग्ध गतिविधियों की पुख्ता जानकारी प्राप्त होने के बाद सेना की आरआर और पुंछ पुलिस की एसओजी के साथ मिलकर संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान गांव संगद के जंगलों में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के छिपने के एक ठिकाने को ढूंढ निकाला।

इस दौरान जब आतंकी ठिकाने की तलाशी ली गई तो उसमें से दो एके-47 राइफल, चार एके-47 की मैगजीन, एक चीन निर्मित पिस्तौल, 10 पिस्तौल की मैगजीन, ए आइ काम सेट, 4 चीन निर्मित ग्रेनेड, चार डेटोनेटर, 9 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 15 फ्यूज डेटोनेटर, हथियार, दो मोबाइल फोन, 12 बैटरी मोबाइल चार्जर, दो बैटरी और अन्य विस्फोटक व आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है।

सुरक्षाबलों ने हथियार व गोला-बारूद अपने कब्जे में लेकर आतंकी ठिकाने को ध्वस्त कर दिया है। सुरक्षाबलों ने जंगलों में अपना अभियान जारी रखा है।

यह भी पढ़ें: लोहिया अस्पताल के कर्मचारियों पर चला अधिकारियों का चाबुक, दी बड़ी चेतावनी

स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के आका जम्मू में किसी बड़ी वारदात अंजाम देने की फिराक में हैं जिसके चलते पूरे प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं।

इसी बीच संदिग्ध देखे जाने के बाद जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग तथा जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इस दौरान राजमार्ग पर अतिरिक्त नाके लगाए गए हैं और वाहनों को रोक कर तलाशी ली जा रही है ताकि किसी भी घटना से बचा जा सके।