लखनऊ। 5वी उत्तर प्रदेश एयर विंग एन. सी. सी में छात्र-छात्राओं को एन. सी. सी कैडेट्स के रूप में भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित है । इक्षुक छात्र अपना आवेदन पत्र 5 (यू. पी.) एयर स्क्वाड्रन एन. सी. सी. सी-896ई, महानगर विस्तार, लखनऊ-226006, दूरभाष नं. 0522- 4081222 से 28 जुलाई 2021 प्रातः 0900 बजे से दोपहर के 2 बजे तक (सोमवार से शुक्रवार) प्राप्त कर सकते है । आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 14 अगस्त 2021 है ।

23 वर्ष से कम आयु के कम से कम 12वी पास (वरियता विज्ञान) किसी कॉलेज/ लखनऊ विश्वविद्यालय/बोर्ड के संस्थागत छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते है । चयनित सभी छात्र- छात्राओं को तीन साल की प्रशिक्षण दी जाएगी । एयर एन. सी. सी. में माइक्रोलाइट फ्लाइंग, एरोमोडलिंग, फायरिंग, पैरासेलिंग साहसिक अभियान एवं सामाजिक उत्थान के विषयों का प्रशिक्षण निःशुल्क प्रदान किया जाता है ।
सभी चयनित प्रशिक्षनार्थी तीन वर्ष का प्रशिक्षण पूरा करने पर ‘सी’ प्रमाण पत्र प्राप्त करते हैA ‘सी’ प्रमाणपत्र में ‘ए’ एवं ‘बी’ ग्रेडिंग में न्यूनतम 50 प्रतिशत (60 प्रतिशत एयर फोर्स) प्राप्त करने वाले प्रशिक्षनार्थीयो को सशस्त्र सेनाओं में बिना लिखित परीक्षा दिए एस. एस. बी. में साक्षात्कार हेतु अवसर मिलता है ।
एन. सी. सी. कैडेट्स जिनके पास ‘ए’, ‘बी’ एवं ‘सी’ प्रमाणपत्र है उन्हें केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल एवं असम राइफल्स की लिखित परीक्षा में क्रमशः ‘दो’, ‘तीन’ एवं ‘पांच’ प्रतिशत अंको का अतिरिक्त बोनस अंक प्राप्त होता है । एन. सी. सी. ‘सी’ एवं ‘बी’ प्रमाण पत्र के द्वारा विद्यालय एवं महाविद्यालय में प्रवेश हेतु अतिरिक्त अंक की छुट दी जाती है। केंद्र एवं राज्य सरकार तथा अन्य प्राइवेट कंपनियों की कई सेवाओं में वरियता दी जाती है । इसे अतिरिक्त सहारा समूह, उत्तर प्रदेश सरकार एवं एन. सी. सी. संगठन द्वारा लगनसिल एवं मेधावी छात्रो को छात्रवृति प्रदान की जाती है ।
यूनिट में आने वाले सभी छात्रों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी कोविड - 19 के सभी मानदंडों का पालन करना अनिवार्य है
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine