जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट के साथ सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। श्रीनगर के साथ लगे खानमोह इलाके के लोन मुहल्ला सोमवार सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठी। इस तड़तड़ाहट के साथ ही सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। बताया जा रहा है कि इन दोनों आतंकियों में से एक कमांडर है।

सुरक्षाबलों ने मार गिराए दो आतंकवादी
इस बात की जानकारी आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने दी। दोनों आतंकियों की मौत की पुष्टि करते हुए उन्होंने बताया कि कि ये दोनों आतंकी संगठन अल-बदर से संबंधित थे। फिलहाल इनकी पहचान जाहिर नहीं की गई है परंतु ये स्थानीय बताए जाते हैं। इलाके में और आतंकियों के मौजूद होने की आशंका के चलते सुरक्षाबलों का अभी भी इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को खानमोह इलाके के लोन मुहल्ले में आतंकियों के छुपे होने की खबर मिली थी। इसी खबर के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया। इस दौरान जवानों ने आतंकियों को आत्मसमर्पण करने का मौका भी दिया, लेकिन उन्होंने यह बात नहीं मानी। ये दोनों आतंकी लोन मुहल्ला में स्थित एक मकान में छिपे हुए थे।
यह भी पढ़ें: अपने मंत्रियों की गिरफ्तारी पर तिलमिलाई ममता, CBI के सामने किया हाईवोल्टेज ड्रामा
इन दोनों आतंकियों का सम्बन्ध अल-बदर से बताया जा रहा है। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि इन दोनों में से एक आतंकी संगठन का कमांडर था। हालांकि। इस बात को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					