जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद से मुक्त करने की कवायद में जुटे भारतीय सुरक्षाबल के जवान लगातार आतंकी गतिविधियों को नाकाम कर रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को सुरक्षाबलों ने आतंकियों को नेटवर्क को कमजोर करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये चारों आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने में दहशतगर्दों की मदद करते थे।
आतंकियों की मदद करने वाले हुए गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार, दक्षिण कश्मीर के जिला पुलवामा से भारतीय जवानों ने आतंकियों को मदद करने वाले चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा कि इन चारों लोगों के बारे में सुरक्षाबलों को काफी दिन पहले से जानकारी मिल गई थी लेकिन घरों से गायब होने की वजह से यह उनकी पकड़ से दूर थे।
बीत शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि चारों आरोपी पुलवामा की बारपोरा गाँव में छुपे हुए है। इस सूचना के बाद पुलिस ने पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी। ये आरोपी कुछ समझ पाते इसके पहले ही इन चारों को गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़ें: अब नंदीग्राम जा पहुंचे राज्यपाल, पीड़ित महिलाओं ने सुनाई हिंसा वाली रात की दास्तां
आपको बता दें कि सुरक्षाबल आतंकियों के मददगारों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान जारी रखे हुए है। उनका मानना है कि इन लोगों के पकड़े जाने से आतंकी संगठनों का सूचना तंत्र कमजोर होगा और उन्हें पकड़ने में काफी हद तक मदद मिलेगी। विभिन्न जिलों में छिपे ये ओवरग्राउंड वर्कर ही आतंकवादियों के ठहरने, रहने व खाने-पीने की व्यवस्था करने के साथ जरूरत पड़ने पर उन तक हथियार पहुंचाने का काम भी करते हैं।