पश्चिम बंगाल में गुरुवार को दूसरे चरण के मतदान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी कोलकाता से सटे हावड़ा जिले के उलूबेरिया में भी एक जनसभा की। यहां उन्होंने भाजपा के कार्यकर्ताओं को बाहरी बताने पर ममता पर जुबानी कड़े प्रहार किए। उन्होंने कहा कि 02 मई को ममता बनर्जी की विदाई तय है।
मोदी ने ममता पर कसा तंज
प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को “बाहरी” करार देने पर कहा कि घुसपैठिए ममता बनर्जी के अपने हो गए हैं और जो भारतीय हैं, वह उन्हें बाहरी कह रही हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान इसकी इजाजत नहीं देता लेकिन हार की बौखलाहट में ममता बनर्जी अपना आपा खो चुकी हैं और बिहार व उत्तर प्रदेश वालों का ममता अपमान कर रही हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अभी कई सीटों के नामांकन हो रहा है। यह सुना जा रहा है कि आप अचानक दूसरी सीट पर नामांकन भरने जा रही हैं। उन्होंने बगैर नाम लिए ममता पर तंज कसा कि क्या आप दूसरी जगह जा रही हैं। एक जगह पर जनता ने अपनी ताकत दिखा दी है।
मोदी ने कहा कि जैसे-जैसे 02 मई आ रही है, दीदी की बौखलाहट बढ़ती जा रही है। मोदी ने कहा कि बंगाल में यदि किसी को अंतिम संस्कार कराना है, तो उसे भी कटमनी देना पड़ता है। ऐसे माहौल में क्या बंगाल में निवेश हो सकता है। राज्य में वसूली, माफिया उद्योग और तस्करी उद्योग पनपे हैं। गरीब से उसका भविष्य छीन लिया गया है। दीदी, कभी मुझे बाहरी कहती है, तो कभी टूरिस्ट कहती हैं।
मोदी ने कहा कि जिस बंगाल की धरती ने जय हिंद और वंदे मातरम का नारा दिया है। उसकी दीदी की इतनी संकीर्ण सोच। घुसपैठिए आपके अपने लगते हैं, भारतवासी के संतानों को आप टूरिस्ट कहती हैं। उन्होंने कहा कि संविधान का अपमान करना बंद करें।
यह भी पढ़ें: हनीट्रैप की जाल में फंसा व्यापारी, तो पुलिस ने गायत्री मंत्र का पाठ पढ़ाकर भेजा वापस
उन्होंने कहा कि आलू किसानों और जूट किसानों को तोलाबाजों ने बर्बाद कर दिया है। बंगाल में भाजपा की सरकार बनने के बाद विकास किया जाएगा। दीदी ने बंगाल के किसानों के साथ विश्वासघात किया है।
मोदी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि बंगाल का सपना हमारा बहुत बड़ा है। इसलिए इस बार जोर से छाप.. कमल छाप। उन्होंने कहा कि 02 मई के बाद यहां डबल इंजन की सरकार बनेगी और देख लेना है कि भाइपो विंडो बंद होगा और निवेश का विंडो खुलेगा, उद्योग का विंडो खुलेगा। आप डरें नहीं। आप निश्चित होकर वोट दें।