पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के मतदान का मतदान जारी है। इस मतदान के दौरान बंगाल के कई क्षेत्रों में हिंसा की खबर सामने आ रही है। इस हिंसा का स्तर इतना बड़ा है कि तृणमूल कांग्रेस के एक नेता को अपनी जान तक गंवानी पड़ी है। दरअसल, पश्चिम मेदिनीपुर के केशपुर इलाके में तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता को मौत के घाट उतार दिया गया। हत्या का आरोप भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों पर लगा है।
चुनाव के दौरान जमकर हुई हिंसक घटनाएं
तृणमूल कार्यकर्ता के परिजन का आरोप है कि देर रात घर के सामने ही भारतीय जनता पार्टी से जुड़े लोगों ने उसे चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। खून से लथपथ हालत में उसे मेदनीपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाया गया , जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हत्या के आरोप में भारतीय जनता पार्टी के सात कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।
इसके अलावा पश्चिम मेदिनीपुर के सबंग विधानसभा क्षेत्र के विष्णुपुर में भाजपा व तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में जमकर हिंसक टकराव हुआ। इसमें भारतीय जनता पार्टी के कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं। उधर, तृणमूल ने आरोप लगाया है कि रात के समय कैंप ऑफिस को सजाने के समय कथित तौर पर भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने हमले कर दिया। इस आरोप में पुलिस ने तीन भाजपा समर्थकों को गिरफ्तार किया है।
राज्य की सबसे हॉट सीट नंदीग्राम के कालीचरणपुर से भी बमबारी की जानकारी मिली है। रात को हुई बमबारी के बाद चुनाव के पहले सुबह के समय भी बम फेंके गए। दोनों ही प्रमुख पार्टियों ने एक दूसरे पर बमबारी के आरोप लगाए हैं।
इसके अलावा बांकुड़ा के ओंदा हाई स्कूल में भारतीय जनता पार्टी के पोलिंग एजेंट को घुसने नहीं दिया गया, क्योंकि उसने लाल गमछा ले रखा था। हालांकि बाद में सेंट्रल फोर्स के जवानों ने उसका गमछा उतरवाकर प्रवेश की अनुमति दी।
यह भी आरोप है कि नंदीग्राम के एक नंबर ब्लॉक में तृणमूल कांग्रेस के अपराधी बाइक पर सवार होकर घूम रहे हैं और लोगों को धमका रहे हैं। नंदीग्राम में धारा144 लगी हुई है। बावजूद इसके इस तरह से बड़ी संख्या में बाइक सवार लोगों का घूमना स्थानीय प्रशासन की मंशा पर सवाल खड़ा कर रहा है।
यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री ने चला नया सियासी दांव, बढ़ गई ममता बनर्जी की मुश्किलें
मेदिनीपुर के डेबरा विधानसभा क्षेत्र में जहां से पूर्व आईपीएस भारती घोष भाजपा उम्मीदवीर हैं, वहां तृणमूल कांग्रेस के समर्थित अपराधियों पर लोगों को डराने धमकाने के आरोप लगे हैं। भारती घोष ने कहा कि लुंगी पहने हुए लोग मतदाताओं को धमका रहे हैं और मतदान केंद्र तक नहीं पहुंचने दे रहे। यहां तक कि मतदान केंद्र के 100 मीटर दायरे में भी तृणमूल कांग्रेस के लोग एकजुट होकर मतदाताओं को डरा रहे हैं।