वैसे तो भारत को गंगा-जमुनी तहजीब वाला देश कहा जाता है, जहां ईद के मौके पर हिंदू धर्म को मानने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों के घर जाकर सेवई खाते हैं। तो होली के मौके पर कई मुस्लिम भाई रंगों का त्यौहार मनाने नजर आते हैं। लेकिन इसी गंगा-जमुनी तहजीब के बीच इस बार एक ऐसी खबर प्राप्त हुई है, जो इन बातों को मिथ्या साबित करती है। यह मामला महाराष्ट्र के अकोला जिले से सामने आया है, जहां मुस्लिम भीड़ ने मंदिर में घुसकर होलिका दहन समारोह में उत्पात तो मचाया ही साथ ही होलिया दहन होने में भी विघ्न पैदा किया।
होलिका दहन में मुस्लिम भीड़ ने काटा उत्पात
यह मामला महाराष्ट्र के अकोला के पोला चौक स्थित हनुमान मंदिर का बताया जा रहा है। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि मुस्लिम समुदाय के करीब 200-300 लोगों ने मंदिर में घुसकर होलिका दहन के दौरान उस पर न सिर्फ पानी उड़ेल दिया, बल्कि लात से मार-मार कर आग को बुझा दिया। इस घटना के बाद से हिंदुओं में भी जमकर आक्रोश देखने को मिल रहा है। उन्होंने महाराष्ट्र की उद्धव सरकार से कार्रवाई की मांग की है।
बताया जा रहा है कि यह हनुमान मंदिर मुस्लिम बाहुल्य इलाके में स्थित है। इस मंदिर में हिंदू समुदाय के लोगों ने होलिका दहन कार्यक्रम का आयोजन किया था। इसी दौरान मुस्लिम भीड़ ने वहां पहुंचकर हिंदू समुदाय से मारपीट शुरू कर दी। केवल इतना ही नहीं, इस मुस्लिम भीड़ ने होलिका की आग को बुझा दिया। लात मार कर उसका अपमान किया और हिन्दुओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।
यह भी पढ़ें: असम चुनाव में अमित शाह ने छेड़ा बोडो समझौते का राग, कर दिया सबसे बड़ा दावा
इस मंदिर को ‘उदासी मठ’ के रूप में भी जाना जाता है, जो काफी प्राचीन है। महाराष्ट्र भाजपा सोशल मीडिया के सदस्य स्वानंद कोंडोलिकार ने बताया कि मंदिर मुस्लिम बहुल क्षेत्र में स्थित है। उन्होंने जानकारी दी कि इस मंदिर को पिछले कई वर्षों से नज़रअंदाज़ किया जाता रहा है। ऐसे में पिछले कुछ महीनों से कुछ हिन्दू युवकों ने यहाँ शनिवार के शनिवार नियमित रूप से हनुमान चालीसा और आरती की शुरुआत की है।