प्रदेश के सैनिक कल्याण, औद्योगिक विकास मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को कहा है कि उत्तराखंड में बदरी- केदार -यमुनोत्री -गंगोत्री चारधाम की तरह पांचवा धाम सैनिक धाम भी विशाल रूप लेने जा रहा है। इसके बनने से पर्यटन कारोबार और बढ़ेगा। उत्तराखंड में औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ाने के लिए सरकार ने तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। उन्होंने यह बात संवाददाता सम्मेलन में कही।
चार धाम के बाद अब उत्तराखंड में बनेगा पांचवा धाम
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में रोजगार की काफी संभावनाएं हैं । उत्तर प्रदेश जैसा विशाल प्रदेश औद्योगिक क्षेत्र में चौथे और उत्तराखंड 11वें स्थान पर है । उत्तराखंड में उद्योग देहरादून , उधम सिंह नगर , हरिद्वार और नैनीताल में सिमट कर रह गए हैं। राज्य बनने से पहले हम नारा लगाते थे -पहाड़ की जवानी ,पहाड़ का पानी बेकार नहीं जाने देंगे । दुर्भाग्य से अब हम इस नारे को भूल गए हैं, लेकिन सरकार ने दोनों को रोकने के प्रयास प्रारंभ कर दिए है।
उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है कि वह 1 अप्रैल से अपने-अपने जिलों के अंदर उद्योग क्षेत्र को बढ़ाने के लिए लघु उद्योग को बढ़ावा देने के लिए संभावनाओं को तलाशें। अभी तक आपसी सामंजस्य न होने के कारण इस क्षेत्र में काफी दिक्कतें आ रही थी । 1 जून से स्थानीय लोगों के साथ औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ाने के लिए सामंजस्य बैठाने का प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि नैनीताल उत्तराखंड में ऐसा स्थान है, जहां लाखों पर्यटक रोजाना आते हैं । नैनीताल को और विकसित किया जाएगा। पर्यटकों को रहने के लिए और अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। जनवरी से मार्च तक समीक्षा की जाएगी। इसमें देखा जाएगा कि इन क्षेत्रों किस प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अभी तक औद्योगिक इकाइयों के संचालकों के साथ किसी भी प्रकार की समीक्षा नहीं की गई है। अब उद्योगपतियों के साथ बैठक भी की जाएगी।
यह भी पढ़े: कोरोना को लेकर कुम्भ मेला प्रशासन ने बरती सख्ती, केंद्र सरकार ने जारी की चेतावनी
जोशी ने कहा कि कभी ऋषिकेश को भी औद्योगिक इकाई के क्षेत्र में गिना जाता था। औद्योगिक इकाइयां किस वजह से बंद हुईं, इसकी समीक्षा की जाएगी। पूर्व सैनिकों को प्रशिक्षण देकर उपनल के अंतर्गत पुनः कार्यों पर लगाया जाएगा। कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान होने न होने के कारण उत्तराखंड हड़ताल प्रदेश बन गया था। अब कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जाएगा । इसके लिए एक कमेटी भी बनाई गई है। सैनिक धाम में म्यूजियम के अलावा सैनिकों की प्रतिमाएं भी होंगी। इसके निर्माण में उत्तराखंड के शहीदों के घरों के आंगन की मिट्टी का प्रयोग किया जाएगा। इसका शुभारंभ तीरथ सरकार के 100 दिन पूरे होने पर किया जाएगा। पत्रकार वार्ता में भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती नगर निगम महापौर अनीता ममगांई भी उपस्थित थे ।