पीएम नरेंद्र मोदी बंगाल के लोगों ने ठान लिया है कि 2 मई को दीदी जा रही है। असल परिवर्तन हो रहा है। असल परिवर्तन बंगाल के विकास के लिए, बंगाल के गौरव को बढ़ाने के लिए , बंगाल में ऐसी सरकार लाने के लिए जो गरीबों की सेवा करने के लिए और असल परिवर्तन जो तोलाबाज और सिंडिकेट को जेल भेजे और भ्रष्टाचारी पर सख्त कार्रवाई करेगी।

उन्होंने कहा कि रामपाड़ा में राम पुकारेंगे, तो हर पाड़े से राम का नाम निकलेगा।वनवासी समाज के साथ राम का नाता इतना है। उसे कोई भी भूला सकता है। वनवासी राम के सखा और संकटमोचक रहे हैं। इसी भाव के कारण वह श्री राम का नाम लेते हैं और दीदी उनके साथ क्या-क्या बर्ताव करती है। तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति ने आपको क्या बना दिया है। आपने अपना असली चेहरा दस साल पहले दिखा दिया होता है, तो बंगाल में कभी आपकी सरकार नहीं बनती।
ब्रिगेड मैदान को कंपीटिशन दे रहे हैं
उन्होंने कहा कि लगता है कि आप लोगों ने ब्रिगेड मैदान से कंपीटिशन करना तय किया है। जहां भी नजर जा रही है। लोग ही लोग ही नजर आ रहे हैं। इतनी बड़ी तादाद में माता-बहनें आपको प्रणाम करता हूं। आप हमें आशीर्वाद देने आये हैं। इस माटी का मैं वंदन करता हूं। मुझे याद है कि जब मैं लोकसभा चुनाव के समय आपका आशीर्वाद मांगने आया था, तो दीदी ने बांकुड़ा में क्या-क्या किया था। यहां आने वाले सारे रास्ते बंद करवा दिया था। कुर्सियां नहीं मिले। इसका इंतजाम किया था। यहां के लोगों को डराने के लिए क्या किया दीदी ने। दीदी के सारे हथकंडे के बावजूद चुनाव के दिन चुपचाप कमल के निशान पर वोट देकर आये थे। आपने बीजेपी को भारी मतों से जिताया था। फिर आप इतनी बड़ी संख्या में बीजेपी को आशीर्वाद देने आये हैं।
यह भी पढ़ें: अनिल देशमुख को लेकर पवार ने दिया बड़ा बयान, लेटर बम पर कमिश्नर से पूछा ये सवाल
बंगाल चुनाव में चौथी पर किया किया सभा को संबोधित
नरेंद्र मोदी ने शनिवार को खड़गपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया था। पीएम मोदी आज लगातार दूसरे दिन बंगाल में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वह बांकुड़ा जिले में बांकुड़ा विश्वविद्यालय के पास तिलावेदिया मैदान में बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया। बता दें कि पीएम मोदी अपनी सभाओं में ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोल रहे हैं और बंगाल को सोनार बांग्ला बनाने का वादा कर रहे हैं। पीएम मोदी चौथी पर चुनावी सभा को संबोधित किया।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine