बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार उ.प्र. चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह जवाहर इन्दिरा भवन कर्मचारी महासंघ कार्यालय में सम्पन्न हुआ। इस समारोह के मुख्य अतिथि जवाहर इन्दिरा भवन कर्मचारी महासंघ लखनऊ के अध्यक्ष सतीश कुमार पाण्डेय ने अपने सम्बोधन में कहा कि महासंघ हर कर्मचारी संगठन और कर्मचारी समाज के उत्थान के लिए उसके साथ कंघे से कन्धा मिलाकर खड़ा है।
कर्मचारी समाज के लिए विपरीत परिस्थितियां है, एकजुट होकर ही समस्याओं से मुक्ति मिलेगी। नव निर्वाचित पदाधिकारी प्रान्तीय अध्यक्ष सुभाष चन्द्र यादव, महामंत्री अरविन्द्र कुमार जायसवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष चन्द्र पाण्डेय, उपाध्यक्ष रामआसरे यादव और लालजी यादव,प्रान्तीय मंत्री पंचशील चैधरी, जंग बहादूर, प्रान्तीय संगठन मंत्री प्रकाश कश्यप, भारत सिंह रावत, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार शुक्ला, मीडिया प्रभारी संजीव कुमार सिंह, कार्यालय सचिव नीरज कुमार झॉ और सलाहकार धनश्याम तिवारी को संयुक्त रूप से चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष रामराज दुबे ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
महासंघ कार्यालय में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह का संचालन करते हुए जवाहर इन्दिरा भवन कर्मचारी महासंघ के महामंत्री सुशील कुमार ‘ बच्चा’ ने कहा कि आने वाला समय में कर्मचारी समाज के लिए संघर्ष कठिन होगा। समय रहते अगर कर्मचारी समाज जागरूक न हुआ तो देर हो जाएगी। नव निर्वाचित अध्यक्ष सुभाष चन्द्र यादव और महामंत्री अरविन्द्र कुमार जायसवाल ने उपस्थित कर्मचारी समाज से अपनी प्राथमिकता में पुरानी पेंशन बहाली, नई भर्ती और पिछले आठ सालों से विभाग में चतुर्थ श्रेणी की रूकी पदोन्नति के लिए आन्दोलन की बाध्यता पर जोर दिया।
यह भी पढ़े: अखिलेश यादव ने याद दिलाई योगी सरकार की सीमा, झूठा दावा करने का लगाया आरोप
उन्होंने कहा कि जल्द ही इस सम्बंध में प्रान्तीय कार्यकारिणी में आन्दोलन की रणनीति पर विचार किया जाएगा। इस अवसर पर चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के कार्यवाहक अध्यक्ष महेन्द्र कुमार पाण्डेय, महामंत्री सुरेश सिंह यादव, महासंघ के दूधनाथ, निसार अहमद और वाहर इन्दिरा भवन कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारी रामकुमार धानुक और आकिल सईद बबलू अतिथि के रूप में मौजूद रहें।