उत्तरप्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन नेशनल सेफ्टी डे मनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 4 मार्च 2021 को नेशनल सेफ्टी डे की 50वीं वर्षगाठ के तहत यूपी मेट्रो ने 1 मार्च से 6 मार्च 2021 तक पूरा सप्ताह सेफ्टी वीक के रुप मे मनाया जा रहा है। यूपी मेट्रो इस अवसर पर अपने कर्मचारियों एवं आम जनता से वर्क सेफ्टी के लिए प्रतिबद्धता बनाए रखने की अपील करता है।
“Learn from Disaster and Prepare for a safer future.” (आपदा से सीख एवं बेहतर भविष्य की तैयारी) थीम के तहत वर्ष 2021 के नेशनल सेफ्टी डे का आयोजन किया जाना है। इस बार की थीम को मद्देनजर रखते हुए यूपी मेट्रो के प्रशासनिक कार्यालय, ट्रांसपोर्ट नगर डिपो एवं कानपुर और आगरा के प्रोजक्ट साइट पर कई गतिविधियां आयोजित करने का फैसला किया गया है।
मेट्रो के प्रशासनिक कार्यालय पर सेफ्टी वीक के प्रथम दिवस पर मेट्रो कर्मचारियों को सेफ्टी बैज वितरित किए गए। इसके साथ ही कार्यस्थल पर सुरक्षा की जागरुकता को बढ़ावा देने के लिए बैनर भी लगाए गए। सुरक्षा के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए इस सप्ताह निम्नलिखत कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा-
(सोमवार) 1 मार्च 2021- प्रशासनिक कार्यलय एवं डिपो में बैज वितरण और बैनर डिस्पले
(मंगलवार) 2 मार्च 2021- योगेश मानध्यन द्वारा फूड एवं फिटनेस पर सत्र
(बुधवार) 3 मार्च 2021- डॉ. विशाल यादव द्वारा आई केयर एवं सेफ्टी पर सत्र
(गुरुवार) 4 मार्च 2021- प्रशासनिक कार्यालय एवं डिपो में मेट्रो कर्मचारियों द्वारा प्रतिज्ञा
(शुक्रवार) 5 मार्च 2021- पुरस्कार एवं सर्टिफिकेट वितरण
यह भी पढ़ें: 70 लाख रोजगार का वादा, महज चार लाख का किया सरकारी दावा- अजय लल्लू
कुमार केशव एम.डी यूपी मेट्रो ने इस अवसर पर कहा कि यात्रियों के साथ-साथ मेट्रो सेवा से जुड़े हर व्यक्ति की सुरक्षा ही यूपी मेट्रो की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि हम अपने कर्मचारियों को लगातार यात्रियों की सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित करते हैं। कुमार केशव ने कहा कि हमारी कोशिश रहती है कि लोगों को ऐसी गतिविधियों के सहारे सुरक्षा नियमों से जागरूक किया जाए।