अर्बन ए.डी.पी वर्ल्ड विजन द्वारा विभिन्न वार्डों मनकामेश्वर बी.बी.डी व जुगोली लखनऊ में जीवन के पाठशाला पांच दिवसीय कार्यक्रम शिविर का समापन किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य बच्चों में जीवन शैली का सतत विकास करना है, जिनकी थीम खुशहाल परिवार व खुशहाल समुदाय हैं। शिविर में 1700 बच्चों ने प्रतिभाग किया बच्चों को नैतिक शिक्षा के माध्यम से सामाजिक मूल्यों से अवगत कराया गया, प्रशिक्षण लगभग 35 शिक्षकों द्वारा दिया गया।

प्रशिक्षण के दौरान बाल अधिकार, सभी प्रकार की हेल्पलाइन 1098,181,1090,112,1075,1076 नंबरो की जानकारी देना, सुरक्षित स्पर्श व असुरक्षित स्पर्श, नैतिक शिक्षा, साफ-सफाई, स्वास्थ्य, बड़ों के व्यवहार, दूसरों की मदद करना, समुदाय में बच्चों की सहभागिता एवं भागीदारी से अवगत कराया गया। जिसमें चाइल्ड लाइन 1098 की जागरूकता हेतु अनिल कुमार केंद्र समन्वयक सिटी,टीम सदस्य नवीन कुमार, कृष्ण प्रताप शर्मा केंद्र समन्वयक आलमबाग बस स्टेशन,काउंसलर तेजस्वी शर्मा, टीम सदस्य काजल पांडे, संजना द्वारा विभिन्न स्थानों पर जाकर 1098 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी बच्चों पर नशे के दुष्प्रभाव के बारे में प्रकाश डालाते हुये नशे से दूर रहने की अपील की गई।
यह भी पढ़ें: कॉमेडियन चंदन प्रभाकर के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, फिल्म में लीड रोल में आएंगे नजर
उक्त कार्यक्रम में वर्ल्ड विजन के कोऑर्डिनेटर अरविंदर, स्नेहलता, जीना मोरे जोसफ, स्वयंसेवक रेनू,संध्या,शीला ममता वर्मा , बच्चों का उत्साह वर्धन करने हेतु अतिथियों मे श्रुति पीसीएस अधिकारी, रेखा रोशनी पार्षद मनकामेश्वर वार्ड, मंडल अध्यक्ष आनंद कुमार पांडे आदि उपस्थित रहे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine