लखनऊ। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के लिए चल रहे समर्पण निधि अधियान में बच्चों के गुल्लक का समर्पण हुआ है। बच्चों ने अपने गुल्लकों को समर्पित करते के बाद अभिभावकों एवं समाज के प्रबुद्ध लोगों को उन्हें निधि समर्पण कराने के लिए धन्यवाद भी किया। मन के सच्चे बच्चों का समर्पण, श्रीराम मंदिर निर्माण के लिये दे दी अपनी गुल्लक।
यह भी पढ़ें: ममता के घर जाना अमित शाह को पड़ा भारी, झेलना पड़ा महिलाओं का विरोध
मन के सच्चे बच्चों का समर्पण, श्रीराम मंदिर निर्माण के लिये दे दी अपनी गुल्लक: लखनऊ के निराला नगर में गुल्लक निधि समर्पण कार्यक्रम में पहुंचे बच्चों गोलू और गुड़िया ने कहा कि हमारे छोटे से अंशदान से जो भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है तो इससे ज्यादा खुशी की क्या बात होगी। ये बच्चे अपने गुल्लक में एक रुपये, दो रुपये के सिक्के ही जुटा पाये हैं।
मन के सच्चे बच्चों का समर्पण, श्रीराम मंदिर निर्माण के लिये दे दी अपनी गुल्लक: आम तौर पर गुल्लक भर जाने पर ये उसके रुपये से परिवार के सदस्यों के साथ अपनी मनचाही वस्तु खरीदते थे। लेकिन, इस बार राम मंदिर के लिए गुल्लक समर्पण करने से वह खुश है।
वहीं प्रबुद्ध वर्ग से आने वाले लोगों ने पूरे अभियान में बच्चों के उत्साह पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि बच्चे मन के सच्चे होते हैं। बच्चों का मन भगवान ही समझ सकता है। प्रभु श्रीराम की कृपा बच्चों पर बरसती रहे। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की तरफ से बच्चों के गुल्लकों के समर्पण को स्वीकार किया गया है।
मन के सच्चे बच्चों का समर्पण, श्रीराम मंदिर निर्माण के लिये दे दी अपनी गुल्लक: लखनऊ की तरह ही प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी गुल्लक समर्पण करने वाले बच्चों का उत्साह देखने में सामने आया। बच्चों की समर्पण निधि से बड़े उम्र के लोगों में भी उत्साह बढ़ा है, जो व्यक्ति समर्पण निधि में दस रुपये का कूपन कटा रहे थे, उन्होंने बच्चों का उत्साह देखकर सौ रुपये या एक हजार रुपये के कूपन कटाये और रसीद प्राप्त की।