लखनऊ। प्रदेश के गोरखपुर जनपद में शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान का उद्घाटन शीघ्र होना प्रस्तावित है। इसके मद्देनजर वहां वन्यजीवों को भेजे जाने की कवायद शुरू हो गई है। राजधानी के नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान से शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान में कई वन्यजीवों का भेजा जाएगा। इन वन्यजीवों को इस सप्ताह से भेजना शुरू कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: वीर सपूतों की शौर्य गाथा का गुणगान है ‘भारत के इक्कीस परमवीर’ काव्य ग्रंथ
लखनऊ प्राणि उद्यान के निदेशक आरके सिंह ने गुरुवार को बताया कि यहां से तेंदुआ मादा (नन्दा), बाघ मादा (मैलानी), सेही एक जोड़ा, काला हिरन 04 नर व 03 मादा, जंगली बिल्ली 01 मादा, बारासिंघा 02 नर व 02 मादा, पाढ़ा 01 नर व 01 मादा, सियार 01 नर व 01 मादा, काकड़ 03 नर व 03 मादा, रसल वाइपर 1ः1, अजगर 2ः2, घड़ियाल 01 नर व 01 मादा भेजे जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रथम फेज में यह वन्यजीव शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान, गोरखपुर स्थानान्तरित किये जायेंगे तथा द्वितीय फेज में बर्डफ्लू की स्थितिनुसार पक्षियों का अभिवहन किया जायेगा।
इस बीच राजधानी के प्राणि उद्यान में मादा दरियाई घोड़ा आशी की स्थिति स्थिर लेकिन, चिन्ताजनक बनी हुई है। वह भोजन ग्रहण नहीं कर रही है तथा अपने साथी नर दरियाई घोड़ा धीरज के साथ बाड़े में रह रही है। अस्वस्थ चल रही मादा दरियाई घोड़ा आशी के स्वास्थ्य का निरीक्षण करने के लिए मथुरा वेटनरी कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. आरपी पाण्डेय, सर्जरी हैड एवं रेडियोलॉजी ने प्राणि उद्यान के निदेशक आरके सिंह एवं पशु चिकित्सकों से आशी के स्वास्थ्य से सम्बन्धित चिकित्सा के लिए आवश्यक सलाह-मशविरा किया तथा मादा दरियाई घोड़ा के सम्बन्ध में प्राणि उद्यान के पशु चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त प्राणि उद्यान प्रशासन ने देश-विदेश के कई अन्य प्रतिष्ठित वन्य जीव चिकित्सकों से ई मेल के जरिए परामर्श लिया है।