रेलवे प्रशासन ने लखनऊ से वाराणसी सहित कई स्थानों के लिए पैसेंजर ट्रेनों के संचालन प्रस्ताव पर मंथन शुरु कर दिया है। फिलहाल कोविड-19 की वजह से अभी पैसेंजर ट्रेनें नहीं चल रही हैं।
लखनऊ से वाराणसी सहित कई स्थानों के लिए पैसेंजर ट्रेनों के संचालन पर विचार
उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने लखनऊ से अन्य स्थानों के लिए पैसेंजर ट्रेनों के संचालन का प्रस्ताव पहले ही तैयार कर लिया है। अब इस प्रस्ताव पर मंथन शुरू हो गया है। लखनऊ से सीतापुर, कानपुर, सहारनपुर, गोंडा, वाराणसी और बाराबंकी आदि स्थानों के लिए पैसेंजर ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव है। फिलहाल पैसेंजर ट्रेनें न चलने की वजह से इन दिनों लोग बसों से महंगा टिकट खरीदने के लिए मजबूर हैं।
एक आंकड़े के अनुसार, लखनऊ से कानपुर के बीच मेमू और पैसेंजर ट्रेनों से आम दिनों में 34 हजार से अधिक यात्री सफर करते हैं। लखनऊ से हरदोई के बीच करीब तीन हजार, लखनऊ से सुल्तानपुर के बीच डेढ़ हजार, लखनऊ से बाराबंकी के बीच डेढ़ हजार और लखनऊ से सीतापुर के बीच पांच हजार यात्री सफर करते हैं।
उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के डीआरएम संजय त्रिपाठी ने बुधवार को बताया कि कोरोना वैक्सीन आने के बाद स्थितियों में सुधार हो रहा है। यात्रियों की दिक्कतों को देखते हुए पैसेंजर ट्रेनों के संचालन पर मंथन शुरू हो गया है।
यह भी पढ़ें: मथुरा: पूर्व सभासद मीरा ठाकुर को बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर
उन्होंने बताया कि कोविड-19 की वजह से अभी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। स्पेशल ट्रेनों के साथ पैसेंजर ट्रेनों के संचालन की भी तैयारियां की जा रही हैं। ताकि निर्देश मिलने पर पैसेंजर ट्रेनों को चलाया जा सके।