मथुरा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के विद्यार्थी विभाग द्वारा श्रीजी बाबा विद्यालय में स्वामी विवेकानंद के जीवन-चरित्र पर रविवार को आयोजित युवा महोत्सव में संघ के प्रचारक डाॅ इंद्रश ने कहा कि युवाओं को अपनी क्षमता और ज्ञान में निरंतर विकास करते रहना चाहिए। युवाओं का आह्रवान करते हुए कहा कि युवाओं को सिर्फ अपना घर ही नहीं, बल्कि देश भी चलाना है।
राजभवन पुष्प प्रदर्शनी में दर्शकों ने जमकर खरीदे टॉय मेट्रो ट्रेन व स्मार्ट कार्ड
उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद कोई साधारण मनुष्य नहीं थे। वे शिव के आशीर्वाद से जन्मे दुर्लभ नक्षत्र का रूप थे। विद्यार्थियों को स्वामीजी की तरह दृढ़ निश्चयी होना चाहिए। जीवन का ध्येय केवल रोजी-रोटी कमाना नहीं होना चाहिए। युवाओं को समाज में शांति स्थापित करने के लिए सदैव प्रयास करते रहना चाहिए। चुनौतियों से हारना या परेशान नहीं होना चाहिए।
कार्यक्रम के अध्यक्ष केएम मेडिकल कॉलेज के चेयरमेन किशन चैधरी ने कहा कि आज के समय में जब युवा वर्ग सबसे ज्यादा भटक रहा है, तब ऐसे और कार्यक्रमों की आवश्यकता है।