लखनऊ। विद्यांत हिन्दू पीजी कॉलेज में चौरी चौरा शताब्दी समारोह का शुभारंभ संक्षिप्त कार्यक्रम के साथ हुआ। प्राचार्या प्रो धर्म कौर ने बताया कि सेमेस्टर परीक्षाओं के कारण इस कार्यक्रम को संक्षिप्त रखा गया। चौरी चौरा शताब्दी कार्यक्रम के दौरान विद्यांत कॉलेज में देशभक्ति के तराने गूंजे।
कार्यक्रम में चौरीचौरा के स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। महाविद्यालय के उप प्राचार्य डॉ राजीव शुक्ला और शैलेश के देशभक्ति तराने ने वहां उपस्थित विद्यार्थियों में उत्साह का संचार किया। चौरी चौरा शताब्दी कार्यक्रम के दौरान विद्यांत कॉलेज में देशभक्ति के तराने गूंजे।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने की चौरी-चौरा घटना के शताब्दी समारोह की शुरुआत, दिया ख़ास सन्देश
उन्होंने सुनाया- ‘ए देश के शहीदों तुमको मेरा सलाम
अपने लहू से सींचा तुमने चमन वतन का
शाहिद हरेक ड़ाली झोंका हरेक पवन का।।‘
चौरी चौरा शताब्दी कार्यक्रम, विद्यांत कॉलेज में गूंजे देशभक्ति तराने: इस अवसर पर डॉ विजय कुमार, डॉ अमित वर्धन,डॉ आलोक भरद्वाज,डॉ ध्रुव कुमार त्रिपाठी,डॉ शशिकांत त्रिपाठी,डॉ श्रवण कुमार, डॉ आरके यादव डॉ बृजभूषण यादव, डॉ शहादत,डॉ संजय सिंह यादव,डॉ नीलिमा सहित विद्यांत डिग्री,इंटर व प्रायमरी के शिक्षक विद्यार्थी उपस्थित रहे।