लखनऊ। गोमतीनगर जन कल्याण महासमिति व अमर उजाला के संयुक्त तत्वावधान में आज विक्रांत खंड (भगत सिंह पार्क) में पुलिस की चौपाल का आयोजन हुआ जिसमें पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी, एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह, विभूति खण्ड थानाध्यक्ष चन्द्र शेखर सिंह, महासमिति के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) बीएन सिंह, महासचिव डॉ. राघवेंद्र शुक्ल, सचिव रूप कुमार शर्मा, डॉ. पशुपति पाण्डेय, सीजी नायर, शिव सेवक उपाध्याय, कान्ति शर्मा, आरएन त्रिवेदी, पीआर पाण्डेय, आलोक मिश्र, विक्रान्त खण्ड 1 समिति के कर्नल एएन पाण्डेय, संजय मिश्रा सहित उप खण्ड समितियों के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, वार्ड व खण्ड प्रभारी तथा गोमतीनगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
समस्याएं सुनने के बाद पुलिस कमिश्नर ने दिया निर्देश
महासचिव डॉ. शुक्ल ने पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर को क्षेत्र की समस्याओं सड़कों, पार्कों आदि पर खुलेआम शराब पीना, खाली प्लॉटों में अवैध झुग्गियों, चौराहों के आसपास अतिक्रमण के कारण सुगम यातायात में बाधा, चौराहों पर से बैरिकेडिंग हटाना आदि के सम्बन्ध में अवगत कराया।
पुलिस कमिश्नर ने समस्त समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना तथा उनके समाधान हेतु निर्देशित किया। सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने गोमतीनगर में कराये जा रहे विकास कार्यों के सम्बंध में जानकारी दी।
यह भी पढ़ें: बजट पेश होने के बाद मोदी सरकार पर भड़के राहुल गांधी, लगाए बेहद गंभीर आरोप
बैठक में नगर निगम जोन 4 के जोनल अधिकारी सुजीत श्रीवास्तव, एसएफआई प्रवीन वर्मा भी शामिल रहे। महासचिव डॉ. राघवेंद्र शुक्ल ने नगर निगम से सम्बंधित समस्याओं पार्कों की सफाई व मरम्मत, सड़कों की मरम्मत, नालियों से अवैध अतिक्रमण हटाने, नालियों को नालों से जोड़ना आदि के सम्बंध में अवगत कराया।
बैठक के अंत में अध्यक्ष डॉ. बीएन सिंह ने उपस्थित लोगों को धन्यवाद।