उत्तर प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष अजय लल्लू गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर सुल्तानपुर। पहुंचे उन्होंने दुबेपुर ब्लॉक के बासी न्याय पंचायत और जयसिंहपुर के बरौसा में संगठन सृजन अभियान के तहत कार्यक्रम को संबोधित किया उन्होंने कहा कि गाय जाड़े से मर रही है और मुख्यमंत्री गुड़ खिलाकर फोटो खिंचवाते हैं यह ब्रांडिंग की सरकार है।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने योगी पर लगाए आरोप
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा था कि जो बेटी बहन की तरफ आंख उठाएगा उसका राम नाम सत्य है, लेकिन यूपी में रोज बलात्कार हो रहे हैं, यूपी में अपराध में इजाफा हो रहा है।
यह भी पढ़ें: स्मृति ईरानी ने अमेठी को दिया करोड़ों का तोहफा, राहुल गांधी पर मारा जबरदस्त टोंट
कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारे परिवार की 50 वर्ष की बहन साथ इस तरह द्रुर्दांत अपराध हुआ। हम पूछना चाहते हैं योगी जी बताइए कल लखनऊ में आपकी आवाज से मात्र 10 मिनट के रास्ते पर पूर्व ब्लाक प्रमुख की हत्या कैसे हो गई, प्रतापगढ़ में 90 लाख की लूट कैसे हो गए, मुख्यमंत्री जी यह कौन से लोग हैं। उन्होंने आगे कहा कि सरकार में नौजवान बेहाल है और बेरोजगार सारी भर्तियां कोर्ट में है और नई भर्तियां निकलने से पहले पेपर आउट है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine