उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 2 जनवरी यानि कि शनिवार से कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया जाएगा। इस बात की जानकारी देते हुए सूबे के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को कहा कि हम कल लखनऊ में छह सेंटरों पर कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन करेंगे। इन छह स्थानों में सहारा अस्पताल, आरएमएल अस्पताल, किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी और एसजीपीजीआई प्रमुख हैं। यह ड्राई रन सुबह 10 बजे से होगा।

ड्राई रन को लेकर मिली बड़ी जानकारी
प्रसाद ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, ड्राई रन के लिए लखनऊ को चुना गया। अबतक देश के चार राज्यों में ही ऐसा ड्राई रन किया गया था। इनमें पंजाब, असम, गुजरात और आंध्र प्रदेश शामिल हैं। उन्होंने बताया कि हर वैक्सीनेशन सेंटर पर तीन कमरे होंगे। पहला वेटिंग रूम होगा। जहां लोग टीका लगवाने के लिए अपनी बारी का इंतजार करेंगे। दूसरे कमरे में टीका लगाया जाएगा। वहीं तीसरा कमरा ऑब्जर्वेशन रूम होगा। वैक्सीन दिए जाने के बाद आधे घंटे तक सभी निगरानी के लिए रोका जाएगा।
आपको बता दें कि अभी कोरोना वैक्सीन मार्केट में नहीं आई है। इसके पहले सरकार प्रतीकात्मक रूप से ड्राई रन करेगी, जिससे यह परता चल सके कि कोरोना का टीकाकरण करते हुए किस तरह की टेक्नीकल समस्या आ सकती है और इससे इजात पाया जा सके।
यह भी पढ़ें: पंजाब के मुख्यमंत्री ने आंदोलित किसानों को दी बड़ी नसीहत, सिखाया सिख धर्म
सरकार ने पूरे देश में इस ड्राई रन को लागू करने का फैसला किया। पूरे देश में होने जा रहे इस ड्राई रन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने आज समीक्षा बैठक की है। बैठक के बाद बताया गया है कि डॉक्टर हर्षवर्धन भी दिल्ली में होने वाले ड्राई रन में शामिल होंगे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine