देश की समृद्धि के लिए विशेषकर युवा पीढ़ी में वैज्ञानिक सोच आवश्यक…

निगोहां स्थित बाबू सुन्दर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में आज दिनांक 16 दिसंबर को भारतीय अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव 2020 के आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन किया गया। भारतीय अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव 2020 के छठवें संस्करण का आयोजन केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग एवं विज्ञान भारती के संयुक्त तत्वाधान में 22 दिसंबर से 25 दिसंबर तक वर्चुअल माध्यम से किया जा रहा है। वक्ताओं ने कहा कि देश की समृद्धि के लिए विशेषकर युवा पीढ़ी में वैज्ञानिक सोच आवश्यक।

यह भी पढ़ें: कोहरा : यात्रियों की मुसीबत, रेलवे ने और ट्रेनें रद्द की, चलने के दिनों में भी कमी की

देश की समृद्धि के लिए विशेषकर युवा पीढ़ी में वैज्ञानिक सोच आवश्यक…

आउटरीच प्रोग्राम का उद्देश्य लोगो को इस कार्यक्रम में भागीदारी और जानकारी देना है। बाबू सुन्दर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के आउटरीच प्रोग्राम का शुभारंभ संस्थान के चेयरमैन आनंद शेखर सिंह ने लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा देश और प्रदेश की समग्र प्रगति एवं समृद्धि के लिए समाज विशेषकर युवा पीढ़ी में वैज्ञानिक सोच आवश्यक है।

यह भी पढ़ें: निया शर्मा ने ब्लैक बिकिनी में लूटा फैंस का चैन, देखिये समंदर किनारे की हॉट तस्वीरे…

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आईआईटी कानपुर के डायरेक्टर अभय करिंदकर जी ने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा की विज्ञान कोई विषय नहीं, जीवन का आधार है। श्रेयांश मंडलोई जी ने IISF कार्यक्रम की रूपरेखा उपस्थित लोगों को समझाई। गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में उपस्थित डॉ अरविन्द रानडे, स्पेस साइंटिस्ट विज्ञान प्रसार ने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को संबोधित किया। वक्ताओं ने कहा कि देश की समृद्धि के लिए विशेषकर युवा पीढ़ी में वैज्ञानिक सोच आवश्यक।

भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव का 22 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे उद्घाटन

वक्ताओं ने कहा कि देश की समृद्धि के लिए विशेषकर युवा पीढ़ी में वैज्ञानिक सोच आवश्यक।कार्यक्रम में उपस्थित प्रीति वर्मा, मधुलिका सिंह एवं प्रांत प्रचार प्रमुख दीपेश भार्गव ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत मे संस्थान की उपाध्यक्ष रीना सिंह द्वारा अतिथियों को समनित किया गया। बाबू सुन्दर सिंह कॉलेज ऑफ फार्मेसी के डायरेक्टर डॉ सत्य प्रकाश सिंह द्वारा धन्यवाद प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम में डीन डॉ अमित कुमार श्रीवस्तव, चीफ़ सेक्रेटरी शालिनी पाण्डेय, अनामिका मौर्य अन्य लोग मौजूद रहे।