लखनऊ। अखिल भारत हिन्दू महासभा की जिला इकाई ने आज यहां अन्तरधार्मिक विवाह लवजिहाद के प्रयास का मामला सामने के आने के बाद पारा थाना शिकायत दर्ज करायी है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ में ‘नन्हे चैंपियन्स’ तैयार कर रहा चैम्पियन ऑफ चैम्पियन्स कराटे एकेडमी
हिन्दू महासभा ने लवजिहाद मामले में दर्ज करायी शिकायत, पारा थाना क्षेत्र का मामला
पार्टी के जिला इकाई के अध्यक्ष बृजेश शुक्ला की ओर से पारा थाना में दिये गये शिकायत पत्र में कहा गया है कि डूडा कालोनी नरपतखेड़ा, थाना पारा की रहने वाली हिन्दू लड़की के साथ दूसरे धर्म के साहिल आसिफ के साथ आज विवाह होना है। जो हाल ही जारी हुये नये कानून का उल्लघंन है। जिसके खिलाफ वैधानिक कारवाई को लेकर आज दोपहर पार्टी के महानगर अध्यक्ष मुकेशमणि मिश्रा सहित कई लोग थाने पहुंचे और जिलाध्यक्ष की ओर से लिखित प्रार्थना पत्र दिया।
यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन में बिकलिस, रावण और NSUI की सियासी चाल कहीं CAA का बदला तो नहीं…
प्रार्थनापत्र देने के बाद हिन्दू महासभा लखनऊ महानगर के अध्यक्ष मुकेश मणि मिश्रा ने बताया कि पार्टी को मिली जानकारी के अनुसार लड़की और उसके परिवार वालों पर जबरन दबाव डालकर विवाह कराने की कोशिश की जा रही है। यही नहीं बल्कि विवाह से पूर्व लड़की का धर्मपरिवर्तन कराने का भी प्रयास किया जा रहा है। अतः हिन्दू महासभा इस मामले को गंभीरता से लेते हुये तत्काल इस मामले में शामिल लोगों के खिलाफ उचित कारवाई करने के लिये पारा थाने में शिकायत दर्ज करायी है।
यह भी पढ़ें: बीजेपी विधायक ने उजाड़ दी महिला पार्षद की कोख, गर्भ में ही कर दी बच्चे की हत्या!
हिन्दू महासभा के जिला अध्यक्ष बृजेश शुक्ला ने कहा कि इस मामले में पुलिस प्रषासन इस मामले को गंभीरता से लेते हुये तत्काल जांच कर उचित कदम उठाये ताकि अवैध रूप से धर्मान्तरण को रोका जा सके और लड़की को बचाया जा सके।