पकिस्तान कश्मीर को लेकर अपना दावा छोड़ना नहीं चाहता है। इसलिए उसने इस बार इस्लामिक कार्ड चलना चाहा। लेकिन इसमें भी उसे फजीहत का सामना करना पड़ा है। नाइजर के नियामे शहर में ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन की एक बैठक हुई। इस बैठक के एजेंडे में पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दा शामिल कराने की पेशकश की। लेकिन, उसकी मांग को ठुकरा दिया गया। उसने इस्लामोफोबिया के जरिए भारत को घेरने की साजिश रची। लेकिन, यहां भी उसे मुंह की खानी पड़ी।
यह भी पढ़ें:एक हफ्ते बाद यहां मिलने लगेगी कोरोना वैक्सीन
57 देशों का संगठन है आईओसी
मुस्लिम देशों के हितों को सुरक्षित रखने के लिए आईओसी संगठन काम करता है। 57 मुस्लिम देशों के संगठन ओआईसी की मीटिंग में इमरान सरकार के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी पहुंचे थे। उन्होंने कश्मीर से अनुच्छेद 370 से हटाए जाने के मुद्दे पर भारत को घेरने की कोशिश की। लेकिन, वह इसमें सफल नहीं हो पाए।