कृषि कानूनों की खिलाफत करते हुए केंद्र की सत्तारूढ़ मोदी सरकार के खिलाफ किसानों द्वारा छेड़ी गई मुहीम को कांग्रेस ने हथियार के रूप में प्रयोग किया है। दरअसल, गुरूवार को दिल्ली की ओर मार्च कर रहे किसानों पर पुलिस द्वारा की गई लाठीचार्ज का कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जमकर विरोध जताया है। इस घटना को लेकर उन्होंने मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर बोला हमला
दरअसल, देश के 500 संगठनों से जुड़े किसानॉ ने गुरूवार को दिल्ली की ओर मार्च किया। हालांकि, दिल्ली की सीमाओं पर उन्हें रोक दिया गया। इस दौरान कई हिंसक घटनाएं भी देखने को मिली। कुछ स्थानों पर पुलिस ने को लाठियां तक चलानी पड़ी। इसके अलावा वाटर कैनन का भी प्रयोग किया है।
इन घटनाओं को लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट किया है कि अभी सवेरा, पूरब की लाली पहचान चिड़ियों के जगने से पहले, खाट छोड़ उठ गया किसान काले क़ानूनों के बादल गरज रहे गड़-गड़, अन्याय की बिजली चमकती चम-चम मूसलाधार बरसता पानी, ज़रा ना रुकता लेता दम! मोदी सरकार की क्रूरता के खिलाफ देश का किसान डटकर खड़ा है।
केवल राहुल गांधी ही नहीं, इसके पहले प्रियंका गांधी वाड्रा भी इस मुद्दे को हथियार बनाते हुए योगी सरकार को आड़े हाथों लिया था। प्रियंका गांधी ने भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला करते हुए कहा था कि किसानों की आवाज सुनने के बजाए भाजपा सरकार ठंड के मौसम में उन्हें खदेड़ने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल कर रही है।
यह भी पढ़ें: ओवैसी ने पीएम मोदी को दिखाया आइना, दे डाली चुनौती
प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया था कि किसानों से समर्थन मूल्य छीनने वाले कानून के विरोध में किसान की आवाज सुनने की बजाय भाजपा सरकार उन पर भारी ठंड में पानी की बौछार मारती है। किसानों से सबकुछ छीना जा रहा है और पूंजीपतियों को थाल में सजा कर बैंक, कर्जमाफी, एयरपोर्ट रेलवे स्टेशन बांटे जा रहे हैं।