एक बार फिर से कोरोना वायरस ने देश के लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान और गुजरात में स्थिति बिगड़ती ही जा रही है। हालांकि इन राज्यों की सरकार काफी सचेत नजर रही हैं और इस महामारी के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठा रही है। इसी क्रम में कई राज्यों ने तो दोबारा नाईट कर्फ्यू का ऐलान तक कर दिया है। सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार है। उम्मीद जताई जा रही है कि यह कोरोना वैक्सीन अगले वर्ष मार्च तक देश में आ जाएगी। इसी वैक्सीन को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से चार सवाल पूछे हैं।
कोरोना वैक्सीन को लेकर राहुल गांधी ने पूछे ये सवाल
दरअसल, सोमवार को राहुल गांधी ने कोरोना वैक्सीन को लेकर प्रधानमंत्री से चार सवाल पूछे हैं। उन्होंने यह सवाल सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर के माध्यम से पूछे हैं। उन्होंने सवाल पूछे हुए ट्वीट किया कि पीएम मोदी को जरूर राष्ट्र को यह बताना चाहिए कि-
1-सभी कोरोना वैक्सीन में से भारत सरकार किसे चुनेगी और क्यों?
2-किसे पहले वैक्सीन की खुराक दी जाएगी और इसके वितरण की क्या रणनीति रहेगी?
3-क्या वैक्सीन को मुफ्त सुनिश्चित किए जाने के लिए पीएम केयर्स फंड का इस्तेमाल किया जाएगा?
4-कब तक भारतीयों को वैक्सीन दी जाएगी?
भारत में लगातार 16वें दिन कोरोना के 50 हजार से कम नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले 91 लाख के पार पहुंच गए। देश में सोमवार को पिछले 24 घंटे में 44,059 नए संक्रमित मरीज आए हैं। वहीं 511 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए। अच्छी बात ये है कि बीते दिन 41,024 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं। कोरोना मामले बढ़ने की ये संख्या दुनिया में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा है। वहीं मौत की संख्या दुनिया में चौथे नंबर पर है।
यह भी पढ़ें: AIMIM विधायक ने हिंदुस्तान बोलने पर जताई आपत्ति, बिफर पड़ी बीजेपी
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 91 लाख 40 हजार हो गए हैं। इनमें से अब तक एक लाख 33 हजार 738 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। कुल एक्टिव केस बढ़कर चार लाख 43 हजार पर आ गए। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या 2524 बढ़ गई। अब तक कुल 85 लाख 62 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 41,024 मरीज कोरोना से ठीक हुए।