लखनऊ। लखनऊ की ‘जन कल्याण सेवार्थ समिति’ ने रक्षा मंत्री और स्थानीय सांसद राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर लखनऊ से मुंबई के बीच चलने वाली प्रसिद्ध पुष्पक एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12533/12534) के ठहराव में बदलाव की पुरजोर मांग की है।

समिति के अध्यक्ष राजेश शर्मा, उपाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह और मंत्री शिव शंकर प्रजापति द्वारा हस्ताक्षरित इस पत्र में बताया गया है कि 26 जनवरी 2026 से प्रभावी होने वाले नए नियमों के अनुसार, यह ट्रेन गोमती नगर स्टेशन से चलकर बादशाहनगर रुकने के बाद सीधे उन्नाव में रुकेगी, जिससे लखनऊ के ‘सिस गोमती’ क्षेत्र में रहने वाली एक बड़ी आबादी को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।

समिति ने जनहित का हवाला देते हुए रक्षा मंत्री से अनुरोध किया है कि इस नियम में संशोधन कराते हुए ट्रेन का ठहराव लखनऊ सिटी स्टेशन या ऐशबाग स्टेशन पर सुनिश्चित कराया जाए, ताकि शहर के एक बड़े हिस्से के यात्रियों को सुगम रेल सेवा मिल सके। इस मांग के माध्यम से समिति ने पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) द्वारा बनाए गए नए नियमों से उत्पन्न होने वाली परेशानियों की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए नागरिकों की सुविधा के लिए तत्काल हस्तक्षेप की अपील की है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine