लखनऊ: बीते शुक्रवार को उत्तर प्रदेश लेखा एवं लेखा परीक्षा सेवा परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार बच्चा की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस बैठक में वर्षों से लंबित चल रहे सहायक लेखा अधिकारी के पद पर प्रोन्नति होने पर खुशी जाहिर की और चर्चा भी की गई।
परिसंघ के अध्यक्ष ने दी यह जानकारी
परिसंघ के अध्यक्ष सुशील कुमार बच्चा ने बताया कि अक्टूबर माह में 105 लेखाकारों एवं वरिष्ठ लेखा परीक्षको की डीपीसी सहायक लेखा अधिकारी के पद पर निदेशक आंतरिक लेखा परीक्षा निदेशालय में हुई थी। इसका रिजल्ट पेंडिंग चल रहा था, जिसपर परिसंघ ने अपर मुख्य सचिव वित्त को पत्र लिखा था।
उन्होंने बताया कि शासन ने संज्ञान में लेते हुए 80 सहायक लेखाधिकारीयों के पदों पर पदोन्नति करते हुए निदेशक आंतरिक लेखा परीक्षा नियुक्ति आदेश जारी किए जिस पर शासन प्रशासन को आभार व्यक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन के बीच सरकार ने किसानों को दिया बड़ा तोहफा, दूर हुई शिकायत
आभार व्यक्त करने वालों में कर्मचारी नेता सतीश कुमार पाण्डेय,शरद पाण्डेय, बलदाऊ श्रीवास्तव, दिलीप कुमार सक्सेना, अमित शुक्ला ,संजय पाण्डेय,हरीश कुमार ,नीरज साहू आदि कर्मचारी नेता शामिल थे।