नई दिल्ली: आज के दौर में सोशल मीडिया हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। बातचीत से लेकर खबरों, मनोरंजन और करियर तक, हर क्षेत्र में सोशल मीडिया की गहरी पैठ है। खासतौर पर महामारी के समय में सोशल मीडिया ने अपनों को करीब लाने का काम किया। बच्चे हों या बुजुर्ग, हर उम्र के लोग दिनभर किसी न किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़े रहते हैं।
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जब कोई व्यक्ति इस दुनिया को अलविदा कह देता है, तो उसके सोशल मीडिया अकाउंट का क्या होता है? यह सवाल जितना भावनात्मक है, उतना ही दिलचस्प भी। आइए जानते हैं फेसबुक से लेकर ट्विटर और यूट्यूब तक, अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर यूजर के निधन के बाद क्या प्रक्रिया अपनाई जाती है।
फेसबुक:
फेसबुक ने दिवंगत यूजर्स के अकाउंट के लिए खास नियम बनाए हैं। यूजर की इच्छा या परिवार की सहमति से अकाउंट को पूरी तरह डिलीट किया जा सकता है या फिर ‘मेमोरियल अकाउंट’ के रूप में सुरक्षित रखा जा सकता है। मेमोरियल अकाउंट होने पर प्रोफाइल के नाम के साथ ‘Remembering’ लिखा दिखाई देता है। इसके लिए फेसबुक को जरूरी कानूनी दस्तावेज और यह जानकारी देनी होती है कि अकाउंट को आगे कौन मैनेज करेगा।
यूट्यूब:
यूट्यूब तेजी से करियर का बड़ा माध्यम बनता जा रहा है। अगर किसी यूट्यूबर का निधन हो जाता है, तो पहले से तय कानूनी प्रक्रिया के तहत यह बताया जा सकता है कि चैनल को आगे कौन संभालेगा। यदि कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी जाती है, तो लंबे समय तक निष्क्रिय रहने पर यूट्यूब उस अकाउंट या चैनल को बंद कर सकता है।
इंस्टाग्राम:
इंस्टाग्राम, जो कि फेसबुक (मेटा) के अंतर्गत आता है, की पॉलिसी भी लगभग फेसबुक जैसी ही है। यहां भी अकाउंट को या तो पूरी तरह हटाया जा सकता है या फिर उसे ‘मेमोरियल अकाउंट’ के रूप में सुरक्षित रखा जा सकता है, ताकि यादों के तौर पर वह प्रोफाइल बनी रहे।
ट्विटर (एक्स):
ट्विटर पर निधन के बाद अकाउंट को चलाने की अनुमति नहीं होती। परिवार का कोई सदस्य मृत्यु प्रमाण पत्र के साथ अकाउंट डिलीट करने की रिक्वेस्ट भेज सकता है। आवश्यक जांच के बाद ट्विटर आमतौर पर 6 महीने के भीतर अकाउंट बंद कर देता है और सभी ट्वीट्स हटा दिए जाते हैं।
लिंक्डइन और पिंटरेस्ट:
प्रोफेशनल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर जैसे ही यूजर के निधन की सूचना मिलती है, अकाउंट स्वतः बंद कर दिया जाता है। वहीं, पिंटरेस्ट के मामले में अकाउंट बंद करने को लेकर स्पष्ट प्रक्रिया नहीं है और यह आमतौर पर एक्टिव ही बना रहता है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine