प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत की तैयारी में जुटा वाराणसी, शुरू हुई तगड़ी दौड़भाग

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित वाराणसी दौरे में सुरक्षा व्यवस्था को जमीं से लेकर आसमान तक पुख्ता बनाने के लिए मंगलवार को हेलीकॉप्टरों की ट्रायल लैंडिंग हुई। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लेकर बीएचयू हेलीपैड तक एरियल सर्वे के साथ टच एंड गो पूर्वाभ्यास भी किया गया। जमीन पर भी बीएचयू हेलीपैड से वीवीआईपी गाड़ियों के काफिले को कार्यक्रम स्थल तक दौड़ा कर टाइमिंग नोट की गई। सुरक्षा व्यवस्था का अन्तिम पूर्वाभ्यास (फाइनल ग्रेंड रिहर्सल) बुधवार को होगा।

प्रधानमंत्री कार्यालय रख रहा निगरानी 

इसके पहले सुबह से ही बीएचयू हेलीपैड और कार्यक्रम स्थल से लेकर एयरपोर्ट तक सुरक्षा कर्मियों की दौड़ भाग शुरू हो गई। एसपीजी टीम के निगरानी में सुरक्षा व्यवस्था का मिनी रिहर्सल हुआ। एसपीजी टीम ने प्रधानमंत्री के सभा और कार्यक्रम स्थल पर निगरानी शुरू कर दी है।

उधर, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) भी वाराणसी में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर चल रही तैयारियों का लगातार निगरानी के साथ अपडेट भी ले रहा है। जिला प्रशासन के साथ प्रदेश के शीर्ष अधिकारी मुख्य सचिव और डीजीपी भी तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं। तैयारियों को अन्तिम रूप देने के लिए खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी दोपहर में ही शहर में आ गये।

बताते चलें, प्रधानमंत्री वाराणसी गुरूवार को पूर्वांह 10.30 तक आ जायेंगे। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से प्रधानमंत्री वी 737 विशेष विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पर आयेंगे। एयरपोर्ट पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, महापौर डा.मृदुला जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, राज्यमंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी, रविन्द्र जायसवाल, विधायक पिंडरा डॉ अवधेश सिंह, भाजपा के चुनिन्दा पदाधिकारियों के साथ वाराणसी परिक्षेत्र के कमिश्नर दीपक अग्रवाल, एडीजी जोन, आई जी जोन, पुलिस कमिश्नर, जिलाधिकारी, एयरपोर्ट के निदेशक प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे।

यह भी पढ़ें: बीजेपी कार्यकर्ता की मौत पर सख्त हुआ कलकत्ता हाईकोर्ट, सुनाया बड़ा आदेश

यहां से प्रधानमंत्री वायुसेना के विशेष हेलीकॉप्टर से बीएचयू हेलीपैड पर उतरेंगे। हेलीपैड से प्रधानमंत्री पॉच स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के घेरे में बीएचयू परिसर में ही शिलान्यास लोकार्पण कार्यक्रम, जनसभा में भाग लेने के बाद सड़क मार्ग से सिगरा स्थित रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर जायेंगे। यहां सेंटर का लोकार्पण करने के बाद लगभग एक घंटे के कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

यहां से बीएचयू लौटकर नव निर्मित एमसीएच विंग को देखने के बाद कोरोना वॉरियर से संवाद भी करेंगे। संवाद के बाद प्रधानमंत्री बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना हो जायेंगे।