झारखंड में गरजे यूपी के सीएम योगी…झामुमो नेता को बता दिया औरंगजेब

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को झारखंड के कोडरमा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक रैली को संबोधित किया। इस रैली में योगी ने झामुमो-कांग्रेस गठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए उसके मंत्रियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। उन्होंने पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की तुलना मुगल बादशाह औरंगजेब से करते हुए कहा कि आलम ने राज्य को उसी तरह लूटा जैसे औरंगजेब ने किया था।

सीएम योगी ने आलमगीर आलम को बताया औरंगजेब

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पहले औरंगजेब ने देश को लूटा था, उसने देश के पवित्र मंदिरों को नष्ट कर दिया था और अब झारखंड में वही काम पूर्व मंत्री और झामुमो नेता आलमगीर आलम ने किया है, जिसके घर से नकदी के ढेर मिले हैं, लूट का इससे बुरा कोई तरीका नहीं हो सकता। बता दें कि कथित टेंडर घोटाले में गिरफ्तार किए गए आलम ने इस साल जून में इस्तीफा दे दिया था।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा देश की सुरक्षा, स्वाभिमान, रोजगार, महिला सशक्तिकरण की गारंटी है। भाजपा विकास और विरासत के समन्वय की गारंटी भी है। आज आप पीएम मोदी के नेतृत्व को देख रहे हैं। आपने अयोध्या में 500 साल बाद दीपोत्सव का भव्य आयोजन भी देखा होगा।

उन्होंने कहा कि यह चुनाव उन लोगों को जवाब देने का समय है जिन्होंने राज्य के लोगों को धोखा दिया है। देश के लोगों ने कांग्रेस को शासन करने का मौका दिया था, लेकिन क्या उन्होंने कभी ईमानदारी से कोई योजना चलाई।

मोदी जी ने दूर किया कश्मीर का दर्द

 मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी जी ने अनुच्छेद 370 (जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा) हटा दिया, कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने कश्मीर को जो दर्द दिया था, उसे दूर किया।

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज किया इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला, यूपी मदरसा एक्ट पर सुनाया बड़ा फैसला

उन्होंने कहा कि माफिया का एकमात्र इलाज भाजपा है, पहले उत्तर प्रदेश में माफिया का भय का माहौल था, लेकिन जब से प्रदेश में बुलडोजर गरजने लगा है, हर अपराधी या तो संत बन गया है या फिर खत्म हो गया है।